पानीपत:समालखा विधानसभा के आट्टा गांव के निवासी विजय घाल्यान ने हरियाणा मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीत कर पूरे पानीपत जिले का नाम रोशन किया है. पंचकूला में आयोजित दो दिवसीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में आट्टा गांव निवासी विजय घाल्यान ने जैवलिन थ्रो में 45 मीटर से अधिक भाला फेंक कर गोल्ड मेडल जीता है.
विजय करेंगे हरियाणा का प्रतिनिधित्व
विजय घाल्यान फरवरी में आयोजित नेशनल मास्टर चैंपियनशिप में हरियाणा का प्रतिनिधित्व भी करेंगे. इससे पहले भी विजय स्टेट चैंपियनशिप और नेशनल चैंपियनशिप में दो गोल्ड मेडल समेत कई पदक जीत चुके हैं.
विजय घाल्यान ने किया पानीपत का नाम रोशन, मास्टर एथलेटिक्स में जीता गोल्ड ये भी पढ़ें- साल 2020 चंडीगढ के लिए रहेगा बेहद खास, कई मुख्य योजनाएं होंगी शुरू
डेढ़ महीने में घटाया 8 किलो वजन
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से पहले फिटनेस और अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्होंने डेढ़ माह में 8 किलो वजन घटाया और इस प्रतियोगिता में अपना दमदार परिचय दिया. उनकी इस उपलब्धि पर जिला प्रशासन ने भी बधाई दी है.
विजय की मेहनत रंग लाई
हरियाणा मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव आरके शर्मा ने उन्हें ये पुरस्कार प्रदान किया. पानीपत में पत्रकार के रूप में कार्यरत विजय पहले कबड्डी खिलाड़ी रहे, लेकिन पैर में फेक्चर के कारण खेल छोड़ना पड़ा. डॉक्टरों के मना करने के बाद भी मेहनत की और मेहनत रंग लाई.