पानीपत: हरियाणा में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहीहैं.ताजा मामला जिला पानीपत से है. पानीपत में चोरों ने भगवान के मंदिर को भी नहीं बख्सा.
पानीपत के मंदिर में चोरी, 10 लाख का सामान चुरा ले गए चोर
भगवान के मंदिर में चोरों ने की चोरी मंदिर से भगवान के आभूषण और कपड़े चुरा ले गए चोर करीब 10 लाख का बताया जा रहा है सामान
मंदिर में चोरी
समालखा हल्के के गांव राकसेड़ा के प्राचीन शिव मंदिर में चोरों ने रात में चोरी की बारदात को अंजाम दे डाला. चोरों ने मंदिर के कई ताले तोड़कर रातभर लूटपाट की. भगवान के आभूषण, कपड़े,मंदिर के तांबे और स्टील के बर्तन उठा ले गए चोर. मंदिर से चोर लगभग 10 लाख रूपये का सामान चोरी कर ले गए.