पानीपत: जहां देश भर में नागरिकता संसोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं इस कानून के समर्थन में भी लोग सड़को पर उतर रहे हैं. आज पानीपत के लघु सचिवालय में सैंकड़ों स्थानीय लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने CAA को अपना समर्थन दिया.
कानून लाने के लिए केंद्र सरकार का ध्न्यवाद करते हुए लोगों ने कहा कि ये कानून किसी के खिलाफ नहीं है. ये कानून लोगों को नागरिकता देने का कानून है. वो इस कानून के लिए गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यावद करते हैं.
पानीपत में CAA के समर्थन में प्रदर्शन ये भी पढ़िए:फरीदाबादः कांग्रेस ने मनाया महात्मा गांधी का बलिदान दिवस, सैलजा ने बीजेपी पर बोला हमला
जबसे केंद्र सरकार ने पुराने नागरिकता संसोधन बिल में बदलाव किया है, तब से देश के ज्यादातर हिस्सों में सीएए का विरोध हो रहा है, लेकिन पानीपत में स्थानीय लोगों ने ना सिर्फ सीएए का समर्थन किया बल्कि कानून लाने के लिए केंद्र सरकार का भी धन्यवाद किया.
बता दें की सीएए के समर्थन में लघुसचिवालय में भारी संख्या में श्री वाल्मीकि अम्बेडकर विकास परिषद ,श्री रविदास सभा ,अम्बेडकर सभा के बैनर तेल शहर भर से लोग एकत्रित हुए और नागरिकता संशोधन बिल में संशोधन के लिए देश के गृहमंत्री अमित शाह और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा.