हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: पुलिस ने किया ट्रैफिक चौपाल का आयोजन

पानीपत में करनाल रेंज के आईजी योगेंद्र नेहरा ने पानीपत पुलिस कप्तान और अन्य अधिकारियों के साथ ट्रैफिक चौपाल का आयोजन किया. इस दौरान बगैर हेलमेट चलने वालों को योगेन्द्र नेहरा ने फूल के साथ हेल्मेट वितरित करते हुए यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की.

आईजी योगेंद्र नेहरा लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया

By

Published : Sep 15, 2019, 5:06 PM IST

पानीपत: पिछले दो दिनों से प्रदेश में ट्रैफिक पुलिस की गांधीगिरी जारी है. जिसके तहत पुलिस वाहन चालकों को फूल देकर ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील कर रही है. इसी कड़ी में आज करनाल रेंज के आईजी योगेंद्र नेहरा पानीपत पहुंचे और पानीपत पुलिस के कप्तान और अन्य अधिकारियों के साथ ट्रैफिक चौपाल का आयोजन किया. इस दौरान नेहरा ने बगैर हेल्मेट पहने चलने वाले चालकों को फूल के साथ हेल्मेट वितरित की और लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की. उन्होंने लोगों से कहा कि आप लोग यातायात नियमों का उल्लंघन ना करें.

पानीपत पुलिस के विशेष कार्यक्रम ट्रैफिक चौपाल के तहत पानीपत पहुंचे करनाल रेंज के आईजी योगेन्द्र नेहरा ने कहा कि पुलिस जनता को परेशान करने के लिए वाहनों की चेकिंग नहीं करती बल्कि आमजनों की सुरक्षा के लिए करती है. उन्होंने कहा कि हम आमलोगों की भलाई के लिए ही सख्ती करते हैं.

पुलिस ने किया ट्रैफिक चौपाल का आयोजन

इसे भी पढ़ें चंडीगढ़: बाइक सवार ने नहीं पहना था हेलमेट, डीएसपी ट्रैफिक ने पूछा तो कर दी हाथापाई

कार्यक्रम के दौरान आईजी नेहरा ने लोगों से अपील की कि वो खुद भी ट्रैफिक नियमों का पालन करें और अपने परिवार के सदस्यों को भी ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सलाह दें. उन्होंने लोगों को हेल्मेट वितरीत कर ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सलाह दी.

आईजी नेहरा ने कहा कि लोगों की जिंदगी अनमोल है. जल्दबाजी में या कोई भी कारण हो ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें. उन्होंने कहा कि पुलिस के चेकिंग से घबराने की जरुरत नहीं है. पुलिस चेकिंग जनता की भलाई के लिए करती है. इसलिए पुलिस से घबराएं नहीं बल्कि पुलिस का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि हम वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करेंगे तो निश्चित ही हमें कोई परेशानी नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details