हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के बड़शाम में हर्ष फायरिंग में अपराधी की मौत, कैमरे में कैद हुई घटना

पानीपत के बड़शाम में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. जिसमें जमानत पर बाहर आए अपराधी सोनू की गोली लगने से मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी.

Harsh firing in Panipat
Harsh firing in Panipat

By

Published : Mar 10, 2022, 10:44 PM IST

पानीपत: गुरुवार को पानीपत के बड़शाम में हर्ष फायरिंग का मामला सामने (Harsh firing in Panipat) आया है. दरअसल यहां इसराना में एक शादी समारोह का आयोजन था. इस दौरान यहां लोग खुशी में हवाई फायरिंग कर रहे थे. इसी दौरान हवाई फायर की गई एक गोली पास खड़े युवक के सीने में जा लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक युवक की नाम सोनू कादियान उर्फ तोता है. जो कि जमानत पर बाहर आया था.

बता दें कि मृतक सोनू राकेश हत्याकांड सहित कई संगीन मामलों में सजायाफ्ता अपराधी है और सिवाह की जेल में बंद (person died in Harsh firing in Badsham) था. जो हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था. इस दौरान एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे सोनू की गोली लगने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक समारोह में सोनी अपने साथियों के साथ डीजे पर डांस कर रहा था. वहीं समारोह में जमकर हर्ष फायरिंग की जा रही थी. इसी दौरान हर्ष फायरिंग की गोली सोनू के सीने में जा लगी और सोनू की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ये पूरी घटना समारोह में लगे कैमरे में कैद हो गई.

पानीपत के बड़शाम में हर्ष फायरिंग में अपराधी की मौत, कैमरे में कैद हुई घटना

ये भी पढ़ें-सड़क हादसे में कंपनी कर्मचारी और दसवीं के छात्र की मौत

वहीं मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि सोनू की साजिशन हत्या की गई है. मृतक के परिजनों का कहना है कि सोनू को उसके साथी दीपक और उसका भाई निशांत शादी समारोह में योजनाबन्ध तरीके से घर से बुलाकर ले गए थे और शादी में जाकर डीजे पर नाचते वक्त हत्या की वारदात हो अंजाम दिया और बाद में पुलिस को सरेंडर कर दिया. बता दें कि मृतक सोनू उर्फ तोता कई संगीन मामले में पिछले कई सालों से जेल में बंद था और पिछले 2 महीने पहले ही जेल से जमानत से बाहर आया था. फिलहाल एक आरोपी दीपक ने खुद को सरेंडर कर दिया. वहीं दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवाकर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details