हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हाथरस कांड के खिलाफ पानीपत में 36 बिरादरी के लोगों का प्रदर्शन

पानीपत में हाथरस कांड में आरोपियों के खिलाफ 36 बिरादरी के लोगों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सरकार से आरोपियों के खिलाफ फांसी की सजा की मांग की.

people protest in panipat for hathras gang rape
people protest in panipat for hathras gang rape

By

Published : Oct 9, 2020, 3:53 PM IST

पानीपत: हाथरस कांड को हुए कई दिन बीत चुके हैं. लेकिन अभी तक न्याय की संभावना कहीं दूर-दूर तक नहीं दिखाई दे रही है. इसका विरोध लगातार जारी है और लोग सरकार से पीड़िता के लिए न्याय की निरंतर मांग कर रहे हैं.

इस बीच पानीपत में भी 36 बिरादरी के लोग इकठ्ठे हुए और हाथरस हत्या कांड में आरोपियों को फांसी की मांग करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर रोष प्रकट किया. प्रदर्शनकारियों ने पानीपत उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

हाथरस कांड के खिलाफ पानीपत में 36 बिरादरी के लोगों का प्रदर्शन

बता दें कि हाथरस मामले में जहा पूरे देश रोष व विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और लगातार दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही हैं. पानीपत में भी हाथरस मामले को लेकर लगातार विरोध हो रहा हैं. प्रदर्शन के दौरान 36 बिरादरी के लोगो ने मोदी सरकार पर जमकर भड़ास निकाली.

ये भी पढ़ें- गन्नौर में चचेरे भाई पर लगा मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप

प्रदर्शकारियों ने पानीपत के नेशलन हाइवे सिथित लाल बत्ती चोंक पर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की ओर प्रदर्शन करते हुए लाल बत्ती चोंक से लघुसचिवालय तक पहुंचे. इसके साथ ही उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शनकारियों का कहना हैं कि पानीपत से देश के प्रधानमंत्री ने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान की शुरूआत की थी लेकिन बेटियों के साथ अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details