पानीपत: ऑफलाइन परीक्षा का विरोध कर रहे छात्रों ने लघु सचिवालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की. इसके बाद छात्रों ने उपायुक्त के जरिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन. ज्ञापन के जरिए छात्रों ने करोना काल में ऑफलाइन परिक्षाएं नहीं कराने की मांग की.
ऑफलाइन परिक्षाओं का विरोध
छात्रों ने कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए ऑफलाइन पेपर नहीं होने चाहिए. ऐसा होने से छात्र कोरोना की चपेट में आ सकते हैं. छात्रों ने कहा कि अगर उनकी ये मांग नहीं मानी गई तो वो सभी प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे.
पानीपत में छात्रों ने किया ऑफलाइन परीक्षा का विरोध ये भी पढ़िए:पंचकूला विशेष सीबीआई कोर्ट में हुई रंजीत मर्डर मामले में सुनवाई
पानीपत लघु सचिवालय पहुंचे कॉलेज के छात्रों ने कहा कि आज पूरा विश्व, देश और प्रदेश भयानक दौर से गुजर रहा है. विश्व में इस प्रकार का संकट न जाने कितने लोगों के लिए खतरा बना हुआ है. अब उम्मीद की एक किरण कोरोना वैक्सीन आने के बाद जगी है, लेकिन जबतक देश से कोरोना पूरी तरह से नहीं चला जाता, तबतक ऑफलाइन परिक्षाएं नहीं होनी चाहिए.