पानीपत: रिफाइनरी के स्टोर मैनेजर की कथित आत्महत्या का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. मौत के बाद स्टोर मैनेजर के पास मिले सुसाइड नोट में उसने रिफाइनरी के कुछ कर्मचारियों, अधिकारियों समेत अपनी एक कथित प्रेमिका और उसके परिजनों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के बारे में लिखा है. पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर मृतक सुशील की प्रेमिका और उसके परिजनों समेत रिफाइनरी के कर्मचारियों पर मामला दर्ज किया है.
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि उसकी प्रेमिका प्रॉपर्टी का हिस्सा मांग रही थी जिसके चलते वो लगातार परेशान चल रहा था. फिलहाल सुसाइड नोट को जांच के लिए करनाल के मधुबन लैब में भेज दिया गया है. मृतक सुशील ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी महिला प्रेमिका और उसके परिजन उसे लाखों रुपए ब्लैकमेल करके ले चुके हैं. वो पैसा मेरी पत्नी और बेटे को वापस दिलवाया जाए. रिफाइनरी के अधिकारी भी उसे हर समय सभी स्टाफ के सामने बेइज्जत किया करते थे, इसी के चलते वो ऐसा कदम उठा रहा है.
ये भी पढ़ें-पानीपत रिफाइनरी के स्टोर मैनेजर ने की कथित आत्महत्या, कमरे के अंदर से बरामद हुआ शव