हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गैंग बनाकर उत्तराखंड से हरियाणा में कर रहे थे रेमडेसिविर की कालाबाजारी, ऐसे हुआ पर्दाफाश

पानीपत सीआईए टीम ने हरिद्वार के रहने वाले एक युवक को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी पानीपत में एक मेडिकल स्टोर पर 12 हजार में रूपये में इंजेक्शन बेचता था और फिर स्टोर संचालक उसी इंजेक्शन को और महंगे दामों पर आगे बेच देता था.

panipat remdesivir injection black marketing
12 हजार रुपये में मेडिकल स्टोर संचालक को बेचता था इंजेक्शन, CIA ने किया गिरफ्तार

By

Published : May 5, 2021, 7:07 PM IST

Updated : May 5, 2021, 7:41 PM IST

पानीपत: रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोप में सीआईए की टीम ने काबू किया है. आरोपी की पहचान उत्तराखंड के हरिद्वार के रहने वाले खुशनसीब के रूप में हुई है. आरोपी को मंगलवार देर रात सीआईए की टीम ने पंचकूला से गिरफ्तार किया और फिर उसे पानीपत लेकर आई. फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद 7 दिनों के रिमांड पर लिया गया है.

पुलिस अधिकारी नें जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी खुशनसीब अपने भांजे के साथ मिलकर पानीपत मे सनोली रोड़ पर स्थित एक अस्पताल में मेडिकल स्टोर संचालक को सप्लाई करता था. आरोपी ने बताया कि वो मेडिकल स्टोर संचालक प्रदीप को रेमडेसिविर के 700 से 800 इंजेक्शन 12 हजार प्रति इंजेक्शन के हिसाब से अब तक बेच चुका है. मेडिकल स्टोर संचालक प्रदीप को बीते शनिवार सीआईए पुलिस ने गिरफ्तार कर 4 दिन के रिमांड पर लिया हुआ है.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में कोरोना के इलाज में मददगार रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी!

सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया की पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के सख्त दिशानिर्देशों के तहत सीआईए पुलिस ने कोविड-19 महामारी की जंग में सजगता और सर्तकता रखते हुए 27 अप्रैल को गुप्त सूचना के आधार पर पानीपत के सैक्टर-18 मे गर्वमेंट कॉलेज के पास से आई-20 कार सहित तीन युवकों को अवैध रुप से रेमडेसिविर एन्टी वायरल इन्जेक्शन की कालाबजारी करते हुए गिरफ्तार किया था.

उन्होंने बताया कि जिला ड्रग कन्ट्रोल ऑफिसर विजय राजे की शिकायत पर थाना सैक्टर 13/17 में आरोपियो के खिलाफ ड्रग और कॉस्मेटिक एक्ट और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर गहनता से पुछताछ करने के लिए तीनों आरोपियों को न्यायलय में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था.

पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों ने बताया था कि वो रेमडेसिविर इंजेक्शनों को सनोली रोड़ पर स्थित हैदराबादी अस्पताल में दवाईयो के स्टोर संचालक प्रदीप से खरीद कर लाए थे. इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि सीआईए टीम द्वारा बीते शनिवार को आरोपित प्रदीप को काबु कर प्रारंभिक पूछताछ की तो आरोपित ने अपनी जुर्म कबूल लिया और बताया कि वो रेमडेसिविर इंजेक्शनों को उत्तराखंड के युवक से 12 हजार रुपये प्रति इंजेक्शन के हिसाब से खरीद कर लाता था और 25 से 30 हजार रूपये तक बेचता था.

ये भी पढ़ें:फतेहाबाद: 35 हजार रुपये में बिक रहा था रेमडेसिविर इंजेक्शन, आरोपी गिरफ्तार

इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने अपील की है कि वो इस प्रकार के गिरोह से सावधान रहें और जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचित करें ताकि इस मुसीबत के समय में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा सके.

Last Updated : May 5, 2021, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details