पानीपत: वर्ल्ड एथलीट्स चैंपियन नीरज चोपड़ा का जलवा बरकरार है. नीरज चोपड़ा एक के बाद एक गोल्डन पदक देश के नाम कर चुके हैं. नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतकर इतिहास रच दिया है. बता दें कि नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं. नीरज चोपड़ा के फैंस उनकी इस सुनहरी सफलता के कायल हो चुके हैं.
नीरज चोपड़ा की बाइक कलेक्शन ये भी पढ़ें:Neeraj Chopra Gold Medal: गोल्डन बॉय की कामयाबी में संयुक्त परिवार का महत्वपूर्ण योगदान, पिता सतीश चोपड़ा ने बताए सफलता के राज
नीरज चोपड़ा सिर्फ खेल में ही माहि नहीं, बल्कि उन्हें गाड़ियों का भी बहुत ज्यादा शौक है. नीरज चोपड़ा के पास एक से बढ़कर एक महंगी गाड़ियों की कलेक्शन है. गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा को शुरू से ही महंगी गाड़ियों और बाइकों का शौक है. एक इंटरव्यू में नीरज ने कहा था कि उन्हें मस्टैंग गाड़ी बहुत पसंद है. टोक्यो ओलंपिक के बाद नीरज चोपड़ा ने स्काई ब्लू कलर की मस्टैंग को खरीदा था. अब इस मस्टैंग का कलर ब्लैक है.
नीरज चोपड़ा की लग्जरी कारें फिलहाल नीरज चोपड़ा के घर में आधा दर्जन से ज्यादा गाड़िया मौजूद हैं. इन गाड़ियों में एक मस्टैंग, टोक्यो ओलंपिक के बाद महिंद्रा कंपनी द्वारा गिफ्ट XUV700, रेंज रोवर, फॉर्च्यूनर, स्विफ्ट और अन्य गाड़ियां मौजूद है. इतना ही नहीं नीरज चौपड़ा के घर पर गाड़ियों के साथ-साथ महंगी बाइक के कलेक्शन भी मौजूद है. जिसमें हार्ले डेविडसन, रॉयल एनफील्ड(बुलेट बाइक), पल्सर बाइक समेत आधा दर्जन से ज्यादा बाइकें मौजूद हैं.
नीरज चोपड़ा के ट्रैक्टरों का कलेक्शन ये भी पढ़ें:Neeraj Chopra: ऐतिहासिक जीत पर नीरज के पिता ने कहा- उम्मीदों पर सोना सा खरा उतरा छोरा, चाचा ने बताया गोल्डन बॉय कब करेंगे शादी
नीरज चोपड़ा के पास महंगी कारों और बाइकों के अलावा, ट्रैक्टर भी है. जिनमे सबसे पुराना बेलारूस ट्रैक्टर है. महंगी गाड़ियों और बाइकों के साथ-साथ नीरज चोपड़ा के घर में महंगे 7 ट्रैक्टर भी मौजूद है. जिनमें से 5 ट्रैक्टर के साथ खेती की जा जाती है. इन महंगे ट्रैक्टरों में एक तो बेलारूसी ट्रैक्टर भी है. जोकि 1970 का मॉडल है. इसके अलावा जॉन डियर ac ट्रैक्टर है. जो सिर्फ शौक के लिए खरीदे गए है. सभी ट्रैक्टरों पर चोपड़ा ब्रदर्स, व चोपड़ा लिखा हुआ है.