हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: पर्दे के शोरूम में लगी भयंकर आग, लाखों का माल जलकर राख

आग इतनी भयंकर थी आग की लपटें बहुत ऊंचाइया छू रही थी. शोरूम के मालिक के मुताबिक आग की सूचना देने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां करीब डेढ़ घंटा लेट पहुंची.

millions worth goods burned during fire broke out in panipat curtain showroom
पानीपत पर्दे के शोरूम में लगी भयंकर आग

By

Published : Nov 12, 2020, 5:26 PM IST

पानीपत:औद्योगिक नगरी पानीपत की सबसे बड़ी हैंडलूम मार्किट अमर भवन चौक पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चौक पर स्थित एक पर्दे के शोरूम में भयंकर आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी आग की लपटें बहुत ऊंचाइया छू रही थी. स्थानीय लोगों और शोरूम के मालिक के मुताबिक आग की सूचना देने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां करीब डेढ़ घंटा लेट पहुंची. जिसके चलते शोरूम मालिक और स्थानीय लोगों में भारी रोष भी देखने को मिला.

'लाखों का टैक्स पे करने पर भी नहीं मिली वक्त पर मदद'

शोरूम के मालिक टीटू कालड़ा ने दमकल विभाग और सरकार पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि हम लाखों का टैक्स पे पर करते हैं, लेकिन समय पर कोई सुविधा उन्हें नहीं मिल पाती है. जिसके चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ी डेढ़ घंटा लेट आई. जब तक उनके शोरूम का सारा माल जलकर खाक हो चुका था. शोरूम के मालिक ने बताया कि आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है.

पर्दे के शोरूम में लगी भयंकर आग, देखिए वीडियो

बाजार में भीड़ की वजह से हुई देरी- दमकल अधिकारी

वहीं जब मीडिया ने दमकल विभाग के अधिकारी से मौके पर लेट पहुंचने की वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया त्योहारी सीजन के चलते बाजारों में भीड़ है. जीटी रोड पर जाम था जिसके चलते गाड़ी को पहुंचने में देरी हो गई. पुलिस की मदद से घटना स्थान पर पहुंचे.

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि मौके पर 10 गाड़ियां पहुंची हैं और आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. आपको बता दें की आग पर कुछ हद तक काबू पाया जा चुका है. हालांकि आग लगने से कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में सात चिलम वाला ये हुक्का बना हुआ है लोगों के आकर्षण का केंद्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details