हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: रोडवेज कर्मचारियों ने डिपो महाप्रबंधकों पर लगाए रिश्वत लेने के आरोप

पानीपत में भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले हरियाणा राज्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों की एक बैठक हुई. जिसमें कर्मचारियों ने कुछ डिपो महाप्रबंधकों पर रिश्वत लेकर अपने चहेते कर्मचारियों को मन चाहे पदों पर नियुक्त करने के आरोप लगाए हैं. कर्मचारियों ने सरकार से भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है और लंबित पड़ी मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की.

roadways employees accuse panipat depot general managers of taking bribe
पानीपत: रोडवेज कर्मचारियों ने डिपो महाप्रबंधकों पर लगाए रिश्वत लेने के आरोप

By

Published : Sep 29, 2020, 8:49 AM IST

पानीपत:भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले पानीपत डिपो के सभागार में हरियाणा राज्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों की एक बैठक हुई. जिसमें उन्होंने कर्मचारियों की लंबित पड़ी मांगों पर विचार के अलावा हरियाणा रोडवेज डिपो के महाप्रबंधकों पर रिश्वत लेने के आरोप लगाए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

डिपो महाप्रबंधक पर रिश्वत लेने के लगे आरोप

तीम महीनों के अंतराल में होने वाली ये बैठक काफी हंगामेदार रही. कर्मचारियों ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों पर रिश्वत लेकर उनकी मनपसंद जगह पर ड्यूटी लगाने के आरोप लगाए.

पानीपत: रोडवेज कर्मचारियों ने डिपो महाप्रबंधकों पर लगाए रिश्वत लेने के आरोप

कर्मचारियों का कहना है कि हरियाणा रोडवेज में डिपो के महाप्रबंधक अपने चहेते कर्मचारियों से रिश्वत लेकर उनको आरामदायक और उनके मनमर्जी पदों पर नियुक्त कर देते हैं. उनका कहना है कि हरियाणा के डिपो का कार्यभार संभाल रहे 50% महाप्रबंधक भ्रष्ट हैं.

भ्रष्ट अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

कर्मचारियों का कहना है कि अधिकारियों की शिकायत को लेकर सरकार को मांग पत्र भी भेजा जाएगा और सरकार से मांग की जाएगी कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि उनकी लंबित पड़ी मांगों को जल्द पूरा किया जाए नहीं तो वो सड़कों पर उतर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढ़िए: जींद: 10 साल के बच्चे ने बैंक में चुराए 20 लाख, CCTV में कैद वारदात

ABOUT THE AUTHOR

...view details