मतलौडा:गांव रेरकलां में विकास कार्यों के नाम पर सरकार के 1 करोड़ 87 लाख रुपये हड़पने के आरोपी पूर्व सरपंच ने थाने में सरेंडर कर दिया है. आरोपी पूर्व सरपंच से धोखाधड़ी कर हड़पी गई करोड़ों रुपये की राशि भी बरामद कर ली है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी सरपंच को पांच दिन के रिमांड पर लिया है.
बताया जा रहा है कि आरोपी सरपंच ने खुद मतलौडा पुलिस थाने में जाकर सरेंडर किया है. रिमांड के दौरान इस मामले में कई ओर खुलासे हो सकते हैं. वहीं इस मामले में शामिल रहे अन्य आरोपियों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी.
क्या है मामला?
वर्ष 2010 के पंचायत चुनाव में देशराज को गांव का सरपंच चुना गया था, लेकिन 8 दिसंबर 2017 को देशराज पर पंचायत के पैसे हड़पने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत दी थी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू की और पूर्व सरपंच देशराज को नोटिस जारी कर दिया था. जांच में देशराज दोषी मिला. उन पर 1 करोड़ 17 लाख 34783 रुपये हड़पने का दोष साबित हुआ.