पानीपत: भले ही सरकार प्रदेश को कैटल फ्री होने का दावा करती हो, लेकिन सच्चाई दावों से एक दम उलट है. रोजाना लोग आवारा पशुओं के हमले का शिकार हो रहे हैं. समालखा में तो पूर्व विधायक भरत सिंह छौक्कर (Bharat Singh Chhokar Ex MLA) भी आवार पशु के हमले से नहीं बच पाए. खबर है कि पूर्व विधायक भरत सिंह छौकर सफाई अभियान के दौरान सफाई करवाकर वापस घर लौट रहे थे. तभी दो आवारा सांड़ों ने भरत सिंह को टक्कर मार दी. जिसकी वजह से भरत सिंह घायल हो गए.
इस घटना में भरत सिंह को गंभीर चोटें आई हैं. पूर्व विधयाक के दोनों घुटनों पर चोट लगी है. इसके अलावा उनके हाथ पर चोट लगी है. भरत सिंह छौक्कर ने बताया कि अचानक से सांड़ों ने उनपर हमला (Bharat Singh Chhokar Bull Attack) कर दिया. उन्हें संभलने का मौका तक नहीं मिला. आस-पास के लोगों ने तुरंत प्रभाव से उन्हें सांडों से छुड़वाने की कोशिश की. इसके बाद विधायक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. गनीमत रही कि भरत सिंह छौकर को गंभीर चोटें नहीं आई.