हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: डेरा अनुयायी की मौत के बाद परिजनों ने शव किया मेडिकल कॉलेज को दान

जिले में 85 वर्षीय मोतीराम इंसा के पार्थिव देह को परिजनों ने मेडिकल कॉलेज को दान कर दिया.

पानीपत
परिजनों ने शव किया मेडिकल कॉलेज को दान

By

Published : Feb 5, 2020, 10:22 PM IST

पानीपत: जिले के नागलखेडी की नलवा कालोनी से सतबीर इंसा ने पिता 85 वर्षीय मोतीराम इंसा के पार्थिव देह को मेडिकल रिसर्च हेतु शोभित यूनिवर्सिटी, मेरठ यूपी मेडिकल कॉलेज को दान कर दिया. जहां अब मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी उनकी मृतक देह पर विभिन्न बीमारियों पर शोध करेंगे. इस दौरान क्षेत्र की साध-संगत के अलावा क्षेत्र के जन सेवा दल के सदस्यों ने सचखंडवासी को श्रद्धासुमन अर्पित किए. प्रेमी मोतीराम इंसा 85 अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करके कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजे. उन्होंने जीते-जी मरणोपरांत शरीरदान करने का लिखित में संकल्प लिया हुआ था.

डेरा सिरसा के अनुयायी सचखंड वासी मोतीराम के मरणोपरांत उनकी बेटियों कुसुम लता इंसा, रेखा इंसा, ने अपने पिता की अर्थी को कंधा देकर बेटा बेटी एक समान मुहिम को सार्थक किया. अंतिम विदाई के अवसर पर सचखंडवासी के निवास स्थान से उनकी डेरा सच्चा सौदा की मुहिम बेटा-बेटी एक सम्मान का अनुसरण करते हुए मोतीराम इंसा की अर्थी को कंधा दिया. उनकी पार्थिव देह को फूलों से सजी एंबुलेंस तक पहुंचाया. साथ ही गांव में 'अमर रहे'...के नारे लगाते हुए शवयात्रा निकाली.

परिजनों ने शव किया मेडिकल कॉलेज को दान, देखें वीडियो

'अमर रहे' के नारे लगाए

वहीं इससे पूर्व सचखंडवासी के निवास से विनती का शब्द बोलकर उनकी पार्थिव देह को फूलों से सजी एंबुलेंस में रखा गया. जिसके बाद शव यात्रा निकाली गई. इस दौरान उपस्थित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सैंकड़ों महिला-पुरुष सेवादारों ने शरीरदानी अमर रहे के नारे लगाए.

चलाई जा रही देहदान और नेत्रदान संकल्प की मुहिम

वही जन सेवा दल के सदस्य चिमन गुलाटी कहा कि डेरा सच्चा सौदा के मार्गदर्शन में देशभर में चलाई जा रही देहदान और नेत्रदान संकल्प की मुहिम अब जोर पकड़ गई है. जागरुकता का ही प्रभाव है कि अब लोग समाज में फैली रूढि़वादी विचार धाराओं से ऊपर उठकर शरीर दान के लिए आगे आ रहे हैं. हर रोज हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में ही दर्जनों लोगों के देहदान करने के समाचार सामने आ रह हैं.

ये भी पढ़े- हरियाणा में जज बनेंगी चंडीगढ़ की रवनीत, पहले ही प्रयास में पाई सफलता

ABOUT THE AUTHOR

...view details