पानीपत: एयर फोर्स में एयरमैन रिक्रूटमेंट की ऑनलाइन परीक्षा में पेपर पास करवाने (Airman Recruitment fraud in panipat) के मामले में फरार चल रहा एक और आरोपित काबू किया गया है. गिरफ्तार आरोपित हरिश उर्फ पायलेट दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है. आरोपी हरिश पर गत दिनों उक्त मामले में 15 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था. मामले में अब तक 10 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
पानीपत सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि एयर फोर्स में एयरमैन रिक्रूटमेंट भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में पेपर पास करवाने के मामले में जुलाई में गिरफ्तार किये आरोपित विनोद निवासी रोहतक से पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ था कि उसने गिरोह में शामिल हरिश उर्फ पायलेट निवासी ईशापुर द्वारका दिल्ली को भी कुछ अभ्यार्थियों के रोल नंबर व पैसे दिए हैं. पुलिस टीम आरोपित हरिश उर्फ पायलेट को काबू करने के लिए पर्यासरत थी.
गत दिनों आरोपित पर 15 हजार रुपये का ईनाम पानीपत पुलिस द्वारा घोषित करवाया गया था. आरोपित ठिकाने बदल-बदल के छुपकर रह रहा था. सीआईए-थ्री पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देते हुए रविवार को आरोपित हरिश उर्फ पायलेट को ईशापुर द्वारका दिल्ली से काबू करने में कामयाबी हासिल की. गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस टीम ने सोमवार को आरोपित हरिश को न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया. रिमांड के दौरान आरोपित से गहनता से पूछताछ की जाएगी.
क्या है मामला
सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने अपनी टीम के साथ बीती 17 जुलाई को दबिश देकर पानीपत के न्यू माडर्न सीनियर सैकेंडरी स्कूल में चल रही एयर फोर्स, एयरमैन रिक्रूटमेंट भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में पेपर सॉल्व करते गिरोह के सरगना रिक्की निवासी बरौदा सोनीपत, सहित जितेन्द्र उर्फ जीतू निवासी गामडा नारनौंद हिसार, धर्मबीर निवासी आसन रोहतक व अमित निवासी हडौदी दादरी को पेपर पास करवाने में प्रयोग किये जा रहे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों सहित काबू किया था.