हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में विजय चौक का बोर्ड लगाने को लेकर दो पक्ष आमने सामने

पानीपत के एक चौक पर बोर्ड लगाने के लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए हैं. जिसके बाद मामला पुलिस थाने पहुंच गए है.

clashes between 2 group over the installation of vijay chowk board in panipat
विजय चौक का बोर्ड लगाने को लेकर दो पक्ष आमने सामने

By

Published : Oct 13, 2020, 8:50 PM IST

पानीपत: सुखदेव नगर में विजय चौक का बोर्ड लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है. जहां एक पक्ष आरोप लगा रहा है कि विजय चौक का नाम एक निजी आदमी के नाम पर रखा जा रहा है. जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि निगम के अधिकारियों की सहमति से ये नाम रखा गया है किसी निजी व्यक्ति के नाम पर नहीं.

इस बारे में संयुक्त व्यापर मंडल के पदाधिकारी अनिल मदान का कहना है कि 26 पार्षदों ने नगर निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में चौक का नाम विजय चौक रखा था. पिछले 3 साल तक इस पर कोई विवाद नहीं हुआ. अब कुछ लोग निजी रंजिश के चलते विरोध कर रहे हैं. आरोप है कि विजय चौक व्यक्ति के नाम पर है, लेकिन ये विजय चौक बहुत से शहरों में हैं.

विजय चौक का बोर्ड लगाने को लेकर दो पक्ष आमने सामने

इस मामले पर थाना प्रभारी योगेश का कहना है कि सुखदेव नगर में एक बोर्ड लगाने को लेकर विवाद बना हुआ है. जिसमें दो पक्ष शामिल हैं. इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा नगर निगम के अधिकारियों से भी बातचीत की जा रही है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:-गुरुग्राम: भोंडसी जेल में नशा सप्लाई करने के मामले में एक और गिरफ्तारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details