पानीपत: जिले के सिविल अस्पताल के प्रांगण में गुरुवार को आशा वर्कर्स और आंगनवाड़ी वर्कर्स ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके साथ ही जमकर नारेबाजी की. आशा वर्कर न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर पिछले 14 दिन से हड़ताल पर हैं.
बता दें कि न्यूनतम वेतन समेत कई मांगों को लेकर वे पिछले 14 दिन से हड़ताल पर हैं. उनकी ये हड़ताल 21 तारीख तक जारी रहेंगी. उसके बाद राज्य कमेटी फैसला लेगी आगे की कार्य प्रणाली किस तरह चलानी है.
न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर आशा वर्कर्स ने किया प्रदर्शन, देखें वीडियो गौरतलब है कि पिछले सात अगस्त से आशा वर्कर्स द्वारा हड़ताल जारी रखते हुए 21 अगस्त तक बढ़ा दी गई है. गुरुवार को आशा वर्कर्स ने सिविल अस्पताल में हड़ताल और धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. इनका कहना है कि कोरोना महामारी में आशा वर्कर्स ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए सरकार के आदेशों की पालना करते हुए अपनी सेवाएं दी हैं.
ये भी पढ़ें- अनलॉक के बाद खौफ के बीच शुरू हुए उद्योग धंधे, जानिए कितनी सुधरी हालत
लेकिन उनके साथ लोगों द्वारा अभद्र व्यवहार भी किया गया और लेकिन सरकार द्वारा उनकी आधी तनख्वाह काट ली गई. जिससे उन्हें काफी दिक्कत झेलनी पड़ी. उनकी मांग है कि उनका पूरा वेतन दिया जाए और न्यूनतम वेतन लागू किया जाए नहीं तो आने वाले समय में सरकार को इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे.