हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अमित शाह का जनता से वादा, सरकार बनने पर पानीपत में बनेगा शहीद म्यूजियम

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पानीपत की समालखा विधानसभा में रैली को संबोधित किया. यहां अमित शाह ने पानीपत की जनता से कई वादे किए. साथ ही अमित शाह ने पानीपत में शहीद म्यूजियम बनाने का वादा भी किया.

amit shah rally in panipat

By

Published : Oct 16, 2019, 10:22 PM IST

पानीपत:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी पार्टियों ने पूरी ताकत लगा दी है. केंद्रीय गृह मंत्री बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पानीपत की समालखा विधानसभा में रैली को संबोधित किया. यहां अमित शाह ने पानीपत के जनता से कई बड़े-बड़े वादे किए.

पानीपत की जनता से अमित शाह के वादे

पानीपत में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनते ही जो वीर जवान देश के लिए शहीद हुए हैं उनके लिए पानीपत में म्यूजियम बनाकर उनको श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके साथ ही जिला स्तर पर शहीद स्मारक भी बनाए जाएंगे.

पानीपत की जनता से चुनावी वादे करते अमित शाह

किसानों को ब्याज मुक्त लोन
इसके साथ ही अमित शाह ने किसानों से भी कई चुनाव वादे किए. अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनते ही किसानों का ब्याज और जुर्माना दोनों माफ कर जाएंगे. इसके साथ ही जितने किसान लोन लेंगे सभी किसानों को ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा चुनाव: कांग्रेस के NRC विरोध पर बोले अमित शाह, कहा- घुसपैठिए मौसेरे भाई लगते हैं क्या?

महिलाओं के लिए फ्री शिक्षा
साथ ही अमित शाह ने महिलाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कहा कि बच्चियों और महिलाओं की शिक्षा केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त कर दी जाएगी. इसके साथ ही दिल्ली-सोनीपत-पानीपत रैपिड ट्रांजिट सिस्टम बनाया जाएगा.

एनआरसी मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा

इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम कहते हैं कि इस देश से घुसपैठिये हटाओ, लेकिन कांग्रेस कहती है, वो कहां जाएंगे?, कहां रहेंगे? क्या खाएंगे? साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राहुल गांधी पर सवाल खड़े करते हुए अमित शाह ने कहा कि ये आपके मौसेरे भाई लगते हैं क्या?

21 अक्टूबर को हरियाणा में मतदान
गौरतलब है कि हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं, जहां पर 21 अक्टूबर को मतदान होना है. हरियाणा में 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में 75+ का लक्ष्य रखा है, तो वहीं कांग्रेस पार्टी एक बार फिर सत्ता में वापसी के लिए जोर आजमाइश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details