हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में जिला बार एसोसिएशन ने किया किसानों का समर्थन

पानीपत में आज जिला बार एसोसिएशन के वकीलों द्वारा भी किसानों का समर्थन दिया गया, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान का कहना है कि उन्होंने यह फैसला पूरी बार के सर्वसम्मति से लिया है और उनका कहना है कि सरकार जल्द इस बिल को वापस ले.

Panipat advocate support farmae protest
पानीपत में जिला बार एसोसिएशन ने किया किसानों का समर्थन

By

Published : Dec 3, 2020, 7:03 PM IST

पानीपत: जहां किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और कृषि कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर लगातार डटे हुए हैं. वहीं किसानों के समर्थन में विभिन्न सामाजिक संगठन भी सामने आ रहे हैं आज पानीपत जिला बार एसोसिएशन के वकीलों ने भी किसानों का समर्थन किया.

जिला बार एसोसिएशन के प्रधान का कहना है कि उन्होंने यह फैसला पूरी बार के सर्वसम्मति से लिया है और उनका कहना है कि सरकार जल्द इस बिल को वापस ले. उन्होंने मांग की है कि किसान किसानों की मांगों को जल्द माना जाए ताकि किसान अपने आंदोलन को वापस लेकर अपने काम कर सके और वही इश आंदोलन से आमजन को भी असुविधाएं हो रही हैं उससे भी निजात मिले.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में नगर निकाय चुनाव की घोषणा, 27 दिसंबर को होगी वोटिंग

आपको बता दें कि किसानों द्वारा उनके प्रदर्शन का आज आठवां दिन है और 8 दिन से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. पंजाब से किसान भारी संख्या में चले थे और उनके साथ विभिन्न राज्यों के किसान भी अब उस आंदोलन में भाग ले रहे हैं और किसानों का समर्थन कर रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार इन बिलो के अंदर संशोधन करें व इस काले कानून को वापस ले. जब तक सरकार द्वारा उनकी मांगे नहीं मानी जाती वह अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details