पानीपत:मानसून का रौद्र रूप हर तरफ तबाही मचाने लगा है. खबर चांदनी बाग पानीपत से है, जहां एक बच्चे की सीवर में गिरने से मौत हो गई. लगातार दो दिन से हो रही भारी बारिश से अब जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. जिला प्रशासन मानसून आने से पहले हर साल जल निकासी के वादे करता है. लेकिन आज उनके वादों की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. प्रशासन की लापरवाही के चलते आज के घर का चिराग बूझ गया है.
ये भी पढ़ें:Panipat News: पानीपत में डूबकर 3 साल की बच्ची की मौत, खेलते समय 10 फीट गहरे गड्ढे में गिरी
दरअसल, चांदनी बाग क्षेत्र की नीलकंठ फैक्ट्री के पास बरसात में कुछ बच्चे गली में खेल रहे थे. बरसात ऐसी थी कि गली, नाले सब बराबर बह रहे थे. इसी बीच खेलते हुए बच्चों में से एक बच्चा गली के बीच में खुले सीवर में गिर गया. जिसका पता लगते ही परिजनों और स्थानीय निवासियों ने रस्सी की सहायता से भीतर घुसकर उसे बाहर निकाला. आनन-फानन में बच्चे को निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां से बच्चे को सिविल अस्पताल रेफर किया गया. सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया.