हरियाणा

haryana

By

Published : Sep 3, 2020, 7:03 PM IST

ETV Bharat / state

प्रदेश में हुई पीटीआई परीक्षा को रद्द करवाने की मांग, पेपर लीक का आरोप

पंचकूला में पीटीआई टीचरों ने सरकार के खिलाफ ने धरना प्रदर्शन किया. इन टीचरों ने आरोप लगाया है कि 23 अगस्त को हुए पीटीआई टीचरों की परीक्षा पहले ही लीक हुई है.

pti teachers protest in panchkula
pti teachers protest in panchkula

पंचकूला: प्रदेश में हुई पीटीआई की परीक्षा को रद्द करने की मांग प्रदर्शन हुआ. इस परीक्षा को रद्द करने को लेकर पंचकूला के सेक्टर 5 में पीटीआई टीचर संघर्ष समिति के लोग इकट्ठे हुए. सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के सदस्यों ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के कार्यालय का घेराव किया.

इस दौरान प्रदर्शनाकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सर्व कर्मचारी संघ के जनरल सेक्रेटरी सतीश सेठी ने बताया कि 23 अगस्त को सरकार ने पीटीआई की परीक्षा ली थी. उन्होंने बताया कि उस परीक्षा की उत्तर कुंजी भी लीक हुई थी.

प्रदेश में हुई पीटीआई परीक्षा को रद्द करवाने की उठी मांग, देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि हिसार के अंदर उत्तर कुंजी के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया था और पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए आरोपी के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज की थी. उन्होंने कहा कि इस पीटीआई की परीक्षा को रद्द किए जाने की मांग को लेकर आज शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के लोगों ने स्टाफ सिलेक्शन कमीशन का घेराव किया है.

उन्होंने मांग की कि हाई कोर्ट के सिटींग जज से इसकी जांच करवाई जाए और असल दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें- हिसार में किसानों के मुआवजे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details