पंचकूला: घग्गर पार के बाशिंदों को सेक्टर-23 स्थित डंपिंग ग्राउंड की बदबू और गैस से जल्द छुटकारा मिलने वाला है. इस डंपिंग ग्राउंड में कचरा निष्पादन का प्रोजेक्ट जल्द शुरू होने की उम्मीद है. सेग्रीगेशन (कचरे को उठाना) का काम पूरा होते ही खाद बनाने की प्रकिया भी शुरू हो जाएगी. इसके बाद इस डंपिंग ग्राउंड में पौधारोपण कर इसे पार्क का रूप दिया जाएगा.
डंपिंग ग्राउंड में बायो माइनिंग प्रोजेक्ट का काम 31 करोड़ की लागत से पूरा होगा. इस प्रोजेक्ट पर काम करने वाली रोहतक की कंपनी को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. इस प्रोजेक्ट के तहत रोजाना 2 से 3 हजार टन कचरे की माइनिंग होगी और उससे खाद तैयार की जाएगी. प्लास्टिक समेत ड्राई वेस्ट को सीमेंट फैक्ट्री भेज दिया जाएगा.
सेक्टर-23 स्थित डंपिंग ग्राउंड से लोगों को जल्द मिलेगी निजात इस डंपिंग ग्राउंड में करीब 4 लाख टन कचरा है. नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार काम शुरू होने के 1 साल के भीतर ही यहां मौजूद पूरे कचरे का निस्तारण कर दिया जाएगा. शहर के लोग 16 सालों से इस समस्या का सामना कर रहे हैं. बता दें कि झुरी वाला में 13.24 एकड़ की जमीन पर करीब 40 करोड़ रुपये की लागत से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बनाने की प्लानिंग है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के चलते रेवाड़ी में नहीं पहुंचा बरेली का मांझा, फीका हुआ तीज का त्योहार
इसके लिए अर्बन लोकल बॉडीज की ओर से कई एजेसिंयों के टेंडर दिया गया, लेकिन बात सिरे नहीं चढ़ सकी. अगर ये प्रोजेक्ट सिरे चढ़ता है तो करीब 10 हजार लोगों की मुसीबत कम हो जाएगी. सेक्टर 23 स्थित इस डंपिंग ग्राउंड में सारे शहर का कूड़ा डाला जाता है और इस डंपिंग ग्राउंड को हटवाने के लिए स्थानीय लोग लगातार मांग कर रहे हैं. उम्मीद है लोगों को जल्द ही इस समस्या से निजात मिलेगी.