हरियाणा

haryana

पंचकूला में नहीं घूमेंगे आवारा पशु, नगर निगम ने तैयार किया गौ बाड़ा

By

Published : Feb 27, 2020, 9:07 PM IST

नगर निगम कमिश्नर के निर्देश के बाद नगर निगम के अफसरों ने इंडस्ट्रियल एरिया फेस 1 में एक बाड़ा बना दिया है. वहीं पंचकूला नगर निगम सुखदर्शन पुर गांव में भी गौशाला बना रहा है. इस गौशाला में 1 हजार गाय रखने की व्यवस्था होगी.

पंचकूला  नगर निगम ने तैयार किया गौ बाड़ा
पंचकूला नगर निगम ने तैयार किया गौ बाड़ा

पंचकूला: नगर निगम ने इंडस्ट्रियल एरिया फेस एक में स्ट्रे कैटल्स के लिए बाड़ा तैयार कर लिया है. सेक्टर 26 में सांड से टकराकर 22 साल के शाहबाज की मौत हो गई थी, जिसके बाद शहरवासियों को स्ट्रे कैटल से निजात दिलाने के लिए नगर निगम कमिश्नर सुमेधा कटारिया ने कर्मचारियों को 31 मार्च तक पंचकूला में बाड़े तैयार करने के निर्देश दिए थे.

नगर निगम कमिश्नर के निर्देश के बाद नगर निगम के अफसरों ने इंडस्ट्रियल एरिया फेस 1 में एक बाड़ा बना दिया है. वहीं पंचकूला नगर निगम सुखदर्शन पुर गांव में भी गौशाला बना रहा है. इस गौशाला में 1 हजार गाय रखने की व्यवस्था होगी.

पंचकूला में नहीं घूमेंगे आवारा पशु, नगर निगम ने तैयार किया गौ बाड़ा

ये भी पढ़िए:सोनीपत: जाखोली गांव में हुई हत्या के मामले में 12 आरोपियों को उम्रकैद की सजा

आपको बता दें कि गौशाला का निर्माण कार्य पूरा होने तक पंचकूला नगर निगम ने करीब एक महीने पहले शहर वासियों को स्ट्रे कैटल से निजात दिलाने के लिए टेंपरेरी बाड़े बनाने का फैसला लिया था. वहीं शहर में अभी करीब 900 के आसपास कैटल्स हैं.

बनाए जाएंगे दो और बाड़े

नगर निगम कमिश्नर सुमेधा कटारिया ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया फेस 1 में ओल्ड स्लॉटर हाउस के नजदीक खाली पड़े एरिया पर बाड़ा तैयार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि सड़कों और गलियों में घूम रही स्ट्रे कैटल्स को पकड़कर बाड़े में रखने का अभियान भी शुरू कर दिया गया है. कमिश्नर का कहना है कि इसके अलावा दो अन्य बाड़े भी बनाए जाने हैं और ये बाड़े घग्गर नदी के दोनों तरफ बनाए जाएंगे. उन्होंने दावा किया कि 31 मार्च से पहले दोनों बाड़े तैयार कर दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details