हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पंचकूला में बनाए गए नए कंटेनमेंट जोन

पंचकूला में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिले से सामने आए नए मरीजों के बाद उपायुक्त की ओर से नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

new contentment zone declared  in panchkula after new cases
पंचकूला के ये एरिया किए गए कंटनमेंट जोन घोषित

By

Published : Jun 20, 2020, 10:03 AM IST

पंचकूला: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पंचकूला उपायुक्त की ओर से जिले में नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर कालका की परेड मोहल्ला कॉलोनी, बिटना कॉलोनी पिंजौर, शक्ति नगर सहित कई क्षेत्रों को तुरंत प्रभाव से कंटेनमेंट जोन घोषित किया है.

दरअसल, उपायुक्त की ओर से ये नए कंटेनमंट जोन नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद बनाए गए हैं. उपायुक्त ने अहाता मुरारी लाल कालका, गांधी चौक, कौशल्या हट्स, सूरजपुर को भी कंटेनमेंट जोन की श्रेणी में डाला है. इसके अलावा रायपुर रानी में भी पॉजिटीव केस पाया गया है इसलिए स्टेडियम वाली गली को भी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

उपायुक्त के आदेश अनुसार इन कंटेनमेंट जोन में कालका के एसडीएम राकेश संधु ओवर ऑल इंचार्ज और तहसीलदार विरेंद्र गिल उनकी सहायता करेंगे. रायपुर रानी के एसडीएम पंचकूला धीरज चहल ओवर ऑल इंचार्ज होंगें और तहसीलदार जोगेंद्र शर्मा उनकी मदद करेंगें. रायपुर रानी के सरंपच कूडे का निष्पादन, उपनिदेशक पशुपालन चारे की सप्लाई और जिला एवं पंचायत अधिकारी एरिया को सैनिटाइज करवाना सुनिश्चित करेंगे.

ये भी पढ़िए:पंचकूला: गर्भवती महिलाओं के लिए स्पेशल कोविड ऑपरेशन थिएटर तैयार

वहीं सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर मरीजों को आईसोलेट करने के अलावा डॉक्टर्स की टीमों का गठन कर घर-घर स्क्रीनिंग करना सुनिश्चित करेंगी. इसके अलावा डॉक्टर्स की टीम मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उनकी भी जांच करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details