पंचकूला: जाट आंदोलन के दौरान वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यू के घर हुई आगजनी के मामले में सोमवार को पंचकूला की सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई. सुनवाई में कुछ आरोपी प्रत्यक्ष रूप से तो कुछ आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश हुए.
कैप्टन अभिमन्यू के घर आगजनी मामले में CBI कोर्ट में हुई सुनवाई
वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यू के घर आगजनी के मामले में सोमवार को सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई. अब अगली सुनवाई 20 मई को होगी.
सीबीआई कोर्ट, पंचकूला
बचाव पक्ष वकील एसपीएस परमार ने बताया पिछली सुनवाई में जो दस्तावेज उन्हें दिए गए थे वो दस्तावेज पूरे नहीं थे. वकील ने बताया कि आज सीबीआई ने उन्हें बाकी के कुछ दसतावेज दिए हैं. जिसमें एक पेन ड्राइव भी है. उन्होंने बताया कि अब जो दस्तावेज बचे हैं वे दस्तावेज उन्हें अगली सुनवाई पर दिए जाएंगे.
वकील ने बताया कि मामले की अगली सुनवाई अब 20 मई को होगी और 20 मई को ही उन्हें बाकी दस्तावेज दिए जाएंगे.