हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने दो परियोजनाओं का किया उद्घाटन

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला में दो परियोजनाओं का उद्घाटन किया है जिसके बाद उन्होंने सीएम मनोहर लाल की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना महामारी में भी हमारे सीएम ने प्रदेश में विकासकार्यों को रुकने नहीं दिया.

panchkula Gyanchand Gupta inaugurated projects
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने दो परियोजनाओं का किया उद्घाटन

By

Published : Mar 21, 2021, 1:34 PM IST

पंचकूला: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा निवास से करीब 1,400 करोड़ की 163 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है. पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने दो परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस अवसर पर निदेशक, बंतो कटारिया, पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, उपायुक्त पंचकूला मुकेश कुमार आहूजा सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया 1400 करोड़ की 163 परियोजनाओं का उद्धघाटन और शिलान्यास

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचन्द गुप्ता ने कहा कि 1,411 करोड़ की 163 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास आज मुख्यमंत्री ने किया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के नव निर्माण के लिए पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विकास की दृष्टि से बीड़ा उठाया है ताकि कोई काम पेंडिंग न रहे.

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने दो परियोजनाओं का किया उद्घाटन

ये भी पढ़ें:सरकार ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्यों की संख्या घटाई, अब 11 की जगह 7 सदस्य आयोग में होंगे

ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि पंचकूला के लिए सीएलयू में कटौती की गई है और एफआर बढ़ाया गया जोकि पंचकूला की दृष्टि से महत्वपूर्ण निर्णय है. उन्होंने बताया कि पंचकूला में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की गई है जिसके बाद बड़े-बड़े कलाकार यहां आएंगे और इससे होटल, उद्योग बढ़ेगा और बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा.

ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि खंगेसरा से जसवंतगढ़ की 2.98 किलोमीटर लम्बाई वाली लिंक रोड का उद्वघाटन आज मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है जिस पर काम अभी चल रहा है. इसके साथ ही मनसा देवी काम्प्लेक्स में मेडिकल एजुकेशन रिसर्च प्रोजेक्ट 38 करोड़ 6 लाख रुपये की लागत से बन रहा है जोकि 21 महीने में तैयार होगा.

ये भी पढ़ें:दुष्यंत चौटाला के होली मिलन कार्यक्रम का विरोध करने पहुंचे किसान, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री, कोरोना महामारी के इस दौर से गुजरते हुए भी प्रदेश को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा जिस प्रकार से कोरोना महामारी एक बार फिर से फैलने लगी है उसे देखते हुए सभी को सावधानी बरतनी होगी और मास्क पहन कर सामाजिक दूरी बनाते हुए सेनेटाइजर का इस्तेमाल निरंतर करना होगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details