हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी से पंचकूला के लिए रोडवेज सेवा शुरू, रोज चलेगी 1 बस

चरखी दादरी से पंचकूला के लिए आज रोडवेज बस सेवा शुरू कर दी गई है. ये बस दोपहर 1 बजे चलेगी. पहले दिन बस में 26 सवारियों ने सफर किया.

HR_DADRI_ROADWAYS_19MAY_10003
HR_DADRI_ROADWAYS_19MAY_10003

By

Published : May 19, 2020, 5:24 PM IST

चरखी दादरी: मंगलवार को चरखी दादरी से पंचकूला के लिए रोडवेज बस की सेवा शुरू हो गई है. पिछले काफी दिनों से रोडवेज का पहिया बंद पड़ा था. डिपो महाप्रबंधक धनराज कुंडू ने झंडी दिखाकर पंचकूला की पहली बस को 26 सवारियों के साथ रवाना किया.

बस को रवाना होने से पहले सैनिटाइज किया गया और तापमान चेक करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार बैठाया. सवारियों को पानी की बोतलें भी उपलब्ध कराई गई.

लॉकडाउन के चलते सरकार के आदेशों के कारण रोडवेज की बसों को बंद कर दिया गया था, लेकिन लॉकडाउन के चौथे चरण में दी गई ढील के अनुसार दादरी से पंचकूला रवाना की गई बस में 30 सवारियों का ऑनलाइन बुकिंग की गई थी, जिसमें 26 सवारी ही पहुंच पाई.

जीएम धनराज कुंडू ने बताया कि दादरी से पंचकूला के लिए प्रतिदिन दोपहर एक बजे बस रवाना होगी. जो नॉन स्टॉप जाएगी और इस दौरान सवारियों को सैनिटाइज करने के बाद ही बसों में सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार बैठाया जाएगा. ऑनलाइन बुकिंग के दौरान अगर 10 सवारियों से कम रह गई तो बस को रद्द कर दिया जाएगा और बुकिंग का पैसा वापस किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details