पंचकूला:गणतंत्र दिवस पर राजधानी दिल्ली में किसान ट्रैक्टर मार्च के दौरान कई इलाकों में हुई हिंसक घटनाओं को देखते हुए हरियाणा पुलिस अलर्ट हो गई है. मनोज यादव (पुलिस महानिदेशक हरियाणा) ने हाई अलर्ट जारी करते हुए तमाम जिला पुलिस कप्तानों को अत्यधिक सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं.
डीजीपी ने दंगाइयों और उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के लिए प्रदेश के सभी पुलिस आयुक्तों, रेंज एडीजीपी/आईजी और जिला पुलिस अधीक्षकों को हाई अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा है. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स भी लगा दी गई है. इतना ही नहीं, पुलिस का खूफिया तंत्र भी पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है.
डीजीपी मनोज यादव ने कहा कि पुलिस अब किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेगी. प्रदेश में कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी. दंगा करने वालों या अफवाहों के माध्यम से दंगा भड़काने वालों को हिरासत में लेकर उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा.
ये भी पढे़ं-किसानों ने बैरिकेड्स तोड़े, पुलिस ने लाठियां भांजी, प्रदर्शन करने वाली जगहों पर धारा-144 लागू
डीजीपी मनोज यादव ने कहा कि आज दिल्ली में हुए हिंसक प्रकरण के बाद किसान अपने गंतव्य स्थान की ओर लौट रहे हैं. इसके लिए पुलिस को चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहने को कहा गया है. पुलिस सभी लोगों पर पैनी नजर रखते हुए उनकी वापिसी को भी सुनिश्चित करेगी.
इस दौरान अगर कोई भी सरकारी कार्यालयों, वाहनों सहित राज्य सरकार की सम्पति को नुकसान पहुंचाने और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करता है तो पुलिस बल प्रयोग करने से नहीं हिचकेगी. राज्य पुलिस बल चौबिस घंटे मुस्तैदी के साथ हाई रिस्क प्वाइंट्स पर गश्त भी करेगा.
डीजीपी मनोज यादव ने कहा कि आंदोलन की आड़ में कुछ असमाजिक तत्व अपना स्वार्थ साधने के लिए अफवाहों के माध्यम शांति भंग करने का भी प्रयास कर सकते हैं. इसके चलते पुलिस की सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की भ्रांति फैलाने वाली, भड़काऊ, उकसाने वाली और अराजकता फैलाने वाली पोस्ट शेयर या फॉरवर्ड की जाती है तो कानून अनुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- किसान ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा को पूर्व राज्यमंत्री ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण