हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला: ज्ञानचंद गुप्ता ने कोरोना वाॅरियर्स के जज्बे को किया सम्मान

पंचकूला में प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया है. उन्होंने एमडीसी गौशाला का अवलोकन किया और गायों की सेवा बारे में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि गौशाला की ओर से अब तक 1250 राशन किट, सैनिटाइजर और मास्क बांटे गए हैं.

Gyanchand Gupta has honored Corona Warriors in panchkula
Gyanchand Gupta has honored Corona Warriors in panchkula

By

Published : May 3, 2020, 4:09 PM IST

पंचकूला: डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मी और सफाईकर्मी जान जोखिम में डालकर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज और उनकी देखभाल कर रहे हैं. लिहाजा, सेना के तीनों अंगों के जवानों ने कोरोना योद्धाओं को सलामी दी और फूल बरसाए. इसी बीच हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया है.

इस दौरान उन्होंने एमडीसी गौशाला का अवलोकन किया और गायों की सेवा बारे में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि गौशाला की ओर से अब तक 1250 राशन किट, सेनीटरी पेड, सैनिटाइजर, मास्क वितरित किए हैं. ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि आज पूरा देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है. इस जंग में समाज के लोगों ने संगठन एवं संस्थाओं के माध्यम से भरपूर मदद कर रहे हैं.

ये भी जानें-पानीपत में कोरोना के एक दिन में 10 मामले, 4 पत्रकार भी शामिल

बता दें कि एमडीसी गोदाम ने भी प्रतिदिन लगभग 3500 पैकेट भोजन के गरीब परिवारों को उपलब्ध करवाएं हैं. इस प्रकार एक महीने में एक लाख से अधिक भोजन बांटने का सराहनीय कार्य किया है. हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील की. उन्होंने कहा कि कोरोना वॉरियर्स का मान सम्मान करने के लिए सभी को आगे आना चाहिए.

गौरतलब है कि कोरोना इस जंग स्वास्थ्य कर्मी से लेकर सफाई कर्मी और पुलिस प्रशासन अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. एक तरफ देश कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है और इस मोर्चे पर स्वास्थ्यकर्मी फ्रंटलाइन पर लड़ रहे हैं. जान जोखिम में डालकर जानलेवा वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज इन्हीं कोरोना योद्धाओं की हौंसला बढ़ाने के लिए भारतीय सेना द्वारा इनके सम्मान करने का फैसला किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details