पंचकूला: आरटीओ में की गई सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड की ये रेड करीब तीन घंटे तक चली. रेड के दौरान टीम का नेतृत्व फ्लाइंद स्क्वॉड की डीएसपी पूर्णिमा सिंह कर रहीं थी. रेड के दौरान कर्मचारियों की उपस्थिति और जनता के साथ उनके व्यवहार पर एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी.
'कर्मचारियों का अनुशासन चेक करने के लिए की गई रेड'
डीएसपी पूर्णिमा सिंह ने बताया कि कर्मचारियों का अनुशासन चेक करने के लिए ये रेड की गई. उन्होंने बताया कि रेड के दौरान पब्लिक डील करने वाले कर्मचारी मौके पर उपस्थित नहीं थे. पूर्णिमा सिंह ने बताया कि जिन कर्मचारियों की हाजिरी नहीं पाई गई उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
नदारद रहे कर्मचारियों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई
डीएसपी पूर्णिमा सिंह ने कहा कि पब्लिक डीलिंग ऑफिस में मुलाजिमों की मौजूदगी जरूरी है, ताकि लोगों की दिक्कतों को सुलझाया जा सके. उन्होंने कहा कि रेड से मालूम हुआ है कि कर्मचारियों की गैरमौजूदगी से लोगों को बहुत दिक्कत आ रही है.