पंचकूला:जाट आंदोलन के दौरान वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर हुई आगजनी के मामले में शनिवार को पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई.
सुनवाई में सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. बचाव पक्ष के वकील अभिषेक राणा ने बताया कि आरोपियों पर लगाए गए चार्ज पर आज कोर्ट में बहस शुरू हुई है, जो कि अगली सुनवाई में भी जारी रहेगी.
कैप्टन अभिमन्यु के घर आगजनी मामले में सुनवाई, क्लिक कर देखें वीडियो 21 सितंबर को होगी अगली सुनवाई
बचाव पक्ष के वकील ने बताया कि आरोपियों पर लगाए गए चार्ज पर बहस के लिए आज की तारीख लगाई गई थी. वकील ने बताया कि मामले की अगली सुनवाई 21 सितंबर को होगी.
उपद्रवियों ने की थी आगजनी
आपको बता दें कि अप्रैल 2016 में हुए जाट आंदोलन के दौरान कुछ उपद्रवियों ने कैप्टन अभिमन्यु के घर में आग लगा दी थी. आग से बचने के लिए पूरे परिवार को जान बचाकर निकलना पड़ा था.