हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में ट्राले के टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत

पलवल में ट्राले ने बाइक को टक्कर मार दी जिसके कारण खल मिल मालिक सुभाष और उसके अकॉउंटेंट देवरतन की मौत हो गई. घटना के बाद ट्राला चालक ट्राले को मौके पर छोड़कर फरार हो गया.

ट्राला द्वारा टक्कर मारने से दो बाइक सवारों की मौत

By

Published : Sep 24, 2019, 10:07 PM IST

पलवल:ट्राले की टक्कर से पलवल में दो बाइक सवारों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान जींद जिला के नरवाना निवासी खल मिल मालिक सुभाष (53) और अकॉउंटेंट जिला पलवल के गांव पृथला निवासी देवरतन (23) के रूप में हुई है.

ट्राला के टक्कर के चलते हुई मौत
बाइक पर सवार होकर सुभाष और उनका अकॉउंटेंट देवरतन किसी काम से पलवल के दुधौला गांव जा रहे थे. तभी पृथला से दुधौला जाने वाली सड़क पर एक पेट्रोल पंप के नजदीक ट्राला ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के अनुसार सुभाष दोनों टायरों के बीच फंसकर करीब 50 फुट तक घसीटता चला गया. आरोपी ट्राला चालक ट्राला को मौके पर छोड़कर फरार हो गया.

ट्राले की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत.

इसे भी पढ़ें:दो बाइक्स की टक्कर में एक की मौके पर मौत, घायलों पर बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की मार

पुलिस ने की कार्रवाई शुरू
जांच अधिकारी एएसआई हनीश खान ने बताया कि बाइक सवार मिल मालिक सुभाष जो की जींद के नरवाना का रहने वाला था और अकॉउंटेंट देवरतन जो कि पलवल के पृथला निवासी था दोनों किसी काम से पृथला से दुधौला जा रहे थे. तभी अचानक एक ट्राला ने उनको साइड मार दी. जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

हनीश खान ने बताया कि आरोपी ट्राला चालक ट्राले को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्राले को कब्जे में लेकर आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details