पलवल:पल्स पोलियो अभियान देव और प्रदेश में सभी जगह चलाया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को पोलियो की खुराक दी जा रही है. इसी अभियान के तहत पलवल के अलावलपुर गांव स्थित बस स्टैंड पर पोलियो अभियान के तहत जन्म से लेकर पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई गई और उनके हाथ पर निशान लगाकर यह कार्य पुरा किया गया.
वाहनों को रोककर पिलाई जा रही पोलियो की दवा
इस संबंध में अलावलपुर स्थित सीएचसी में कार्यरत एमपीएचडब्ल्यू सतबीर सिंह ने बताया कि देश भर में पोलियो अभियान चलाया जा रहा है. इसी संबंध में यहां पर भी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है. उन्होंने बताया कि अलावलपुर के मेन बस स्टैंड पर पोलियो की दवा पिलाने के लिए दो सदस्यों की एक टीम कार्य कर रही है. गांव में पांच साल तक के बच्चों को यह दवाई पिलाई जा रही है. इसके अलावा वाहनों में आने जाने वालों को रूकवाकर भी बच्चों को दवाई पिलाने का कार्य किया जा रहा है.