पलवल: पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में सूबे के सभी जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. होडल के शिक्षक ने 55 साल की उम्र में हाई जम्प में गोल्ड मेडल जीता है. मेडल जीतने के बाद शिवकुमार ने बताया कि उन्होंने नेशनल प्रतियोगिता की तैयारी अभी से शुरु कर दी है.
पंचकूला के ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में हुई प्रतियोगिता
पंचकूला के ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में 5 शिक्षकों ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता है. हाई जंप 55 किलोभार वर्ग में होडल के शिवकुमार ने गोल्ड मेडल जीतकर युवाओं के लिए मिसाल पेश की. घर लौटने पर शिक्षक शिवकुमार का जोरदार स्वागत किया गया.
55 साल के शिक्षक शिवकुमार ने जीता गोल्ड मेडल
शिक्षक शिवकुमार की इस उपलब्धि को लेकर मानस शिक्षा सदन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें फूल माला पहनाकर शिवकुमार का स्वागत किया गया. शिवकुमार ने बताया कि 28 दिसंबर से दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें उन्होंने गोल्ड जीता है.