हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

55 साल की उम्र में शिक्षक ने हाई जंप में जीता गोल्ड मेडल, नेशनल प्रतियोगिता की तैयारी

पंचकूला के ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में 5 शिक्षकों ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता है. हाई जंप 55 किलोभार वर्ग में होडल के शिवकुमार ने गोल्ड मेडल जीतकर युवाओं के लिए मिसाल पेश की.

Palwal teacher shivkumar won gold medal
55 साल की उम्र में शिक्षक ने हाई जंप में जीता गोल्ड मेडल

By

Published : Jan 5, 2020, 2:33 PM IST

पलवल: पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में सूबे के सभी जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. होडल के शिक्षक ने 55 साल की उम्र में हाई जम्प में गोल्ड मेडल जीता है. मेडल जीतने के बाद शिवकुमार ने बताया कि उन्होंने नेशनल प्रतियोगिता की तैयारी अभी से शुरु कर दी है.

पंचकूला के ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में हुई प्रतियोगिता
पंचकूला के ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में 5 शिक्षकों ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता है. हाई जंप 55 किलोभार वर्ग में होडल के शिवकुमार ने गोल्ड मेडल जीतकर युवाओं के लिए मिसाल पेश की. घर लौटने पर शिक्षक शिवकुमार का जोरदार स्वागत किया गया.

55 साल की उम्र में शिक्षक ने हाई जंप में जीता गोल्ड मेडल

55 साल के शिक्षक शिवकुमार ने जीता गोल्ड मेडल
शिक्षक शिवकुमार की इस उपलब्धि को लेकर मानस शिक्षा सदन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें फूल माला पहनाकर शिवकुमार का स्वागत किया गया. शिवकुमार ने बताया कि 28 दिसंबर से दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें उन्होंने गोल्ड जीता है.

इन खिलाड़ियों ने जीता मेडल
इसके अलावा नांगल जाट निवासी राजबाला ने आठ सौ मीटर दौड में गोल्ड, भगत सिंह ने सौ मीटर दौड में सिल्वर और दो सौ मीटर बाधा दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल जीता. प्रतियोगिता में वीरेंद्र सिंह मान ने चार सौ मीटर में द्वितीय और आठ सौ मीटर में ब्रॉन्ज, इस्लाम खान ने सौ मीटर दौड़ में गोल्ड और हाई जम्प में तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया.

ये भी पढ़ें- इमरान खान, सोनिया और राहुल गांधी ये सभी एक ही कंपनी के सदस्य: अनिल विज

शिक्षक शिवकुमार ने बताया कि 7 फरवरी को पंचकूला में आयोजित होने वाली नेशनल चैम्पियनशिप में उपरोक्त सभी खिलाडियों का चयन हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details