हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में टैक्सी चालक की हत्या मामला, पुलिस ने आरोपी को 9 साल बाद यूपी से किया गिरफ्तार

पलवल में टैक्सी चालक की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को 9 साल बाद यूपी से गिरफ्तार किया है. इस हत्याकांड के तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे.

taxi driver murder in palwal
taxi driver murder in palwal

By

Published : Mar 18, 2023, 8:13 PM IST

पलवल: होडल पुलिस ने 9 साल बाद हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी अलग अगल राज्यों में वेशभूषा और पहचान बदलकर रह रहा था. पलवल पुलिस ने आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर यूपी के बलंदशहर से गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जिला कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है. आरोपी ने नौ साल पहले अपने तीन साथियों के साथ मिलकर टैक्सी चालक की हत्या की थी.

उसके बाद आरोपी टैक्सी चालक का मोबाइल और पैसे चुराकर फरार हो गया था. होडल पुलिस जांच अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि उन्होंने टैक्सी ड्राइवर की हत्या के आरोपी को 9 साल बाद गिरफ्तार किया है. हत्या के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. मनोज कुमार ने बताया कि साल 2014 में नारनौल निवासी अतर सिंह नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी.

अतर सिंह टैक्सी चलाने का काम करता था. चार युवक उसकी गाड़ी को किराए पर करके ले गए थे. जिसके बाद शराब के नशे में चारों ने अतर सिंह की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद चारों उससे पैसे और मोबाइल फोन को लूटकर मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने मृतक के शव को उसकी कार से बरामद किया था. फोन कॉल की डिटेल के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन की तो आरोपियों का सुराग लगा.

ये भी पढ़ें- नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला: भिवानी फास्ट ट्रैक कोर्ट ने दोषी को सुनाई 20 साल कैद की सजा

इस मामले में जांच अधिकारी मनोज ने बताया कि पुलिस तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि एक रंधीर नाम का एक आरोपी फरार चल रहा था. जो यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला है. वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी रंधीर अलग अलग जगह वेशभूषा बदलकर रह रहा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details