हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

76 लाख रुपये की मशीन से साफ होगी पलवल शहर की सड़कें

कोरोना काल के दौरान पलवल की सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा स्वीपिंग मशीन उपलब्ध कराई गई, जिसका शुभारंभ पलवल विधायक दीपक मंगला ने हरी झंडी दिखाकर किया.

Palwal MLA launched sweeping machine
अब 76 लाख रुपये की मशीन से होगी, पलवल शहर की सड़कों की सफाई

By

Published : Jun 13, 2020, 12:42 PM IST

पलवल: देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार की ओर से सफाई व्यवस्था पर जोर दिया जा रहा है. इसी को देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से पलवल शहर को स्वीपिंग मशीन उपलब्ध कराई गई. जिसका शुभारंभ पलवल विधायक दीपक मंगला ने हरी झंडी दिखाकर किया. इस मौके पर नगर परिषद की चेयरपर्सन इंदु भारद्वाज, नगर परिषद के अधिकारी और विभिन्न वार्डो के पार्षद भी मौजूद रहे.

इस दौरान दीपक मंगला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने पलवल शहर में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 76 लाख रूपये की लागत से रोड स्वीपिंग मशीन उपलब्ध कराई है. रोड़ स्वीपिंग मशीन की सहायता से पलवल शहर की सफाई व्यवस्था और बेहतर हो सकेगी.

अब 76 लाख रुपये की मशीन से होगी, पलवल शहर की सड़कों की सफाई

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पलवल जिले के विकास को लगातार गति देने में लगे हुए हैं. कोविड 19 महामारी के बावजूद प्रदेश में विकास कार्यो को गति प्रदान की जा रही है, रोड़ स्पीपिंग मशीन से शहर की सफाई होने से पलवल के सौन्दर्यीकरण को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही कोरोना संक्रमण का खतरा भी कम होगा.

रोड़ स्वीपिंग मशीन के बारे में वी.एन.इंजीनियरिंग के अधिकारी पंकज ने बताया कि ये मशीन सरकार द्वारा नगर परिषद को उपलब्ध कराई गई है. ये मशीन प्रतिदिन 10 घंटे काम कर करीब 30 किलोमीटर तक सड़क को साफ करने का काम करेगी, उन्होंने बताया कि मशीन के अंदर तीन टन तक मिट्टी इकठ्ठा करने की क्षमता है. मशीन द्वारा सडक़ के डिवाइडर के साथ-साथ सफाई का कार्य किया जाएगा. मशीन में लगे ब्रुश से सूखी और गीली मिट्टी को उठाया जा सकेगा.

ये भी पढ़िए:हरियाणा सरकार ने 6 नए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन बनाने को दी मंजूरी

बता दें कि देश और प्रदेश इस वक्त कोरोना के खिलाफ लड़ रहा है. प्रदेश सरकार लगातार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रयास कर रही है. बताया जा रहा है कि कोरोना काल के दौरान पलवल शहर को स्वीपिंग मशीन इसलिए उपलब्ध कराई गई है ताकि शहर में साफ सफाई बनी रहे और कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details