हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम विंडो पर शिकायत के बाद पलवल स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, छापोमारी जारी

पलवल स्वास्थ्य विभाग ने अनाज मंडी स्थित जुगल किशोर किराना स्टोर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम को कई अनियमितताएं मिली.

पलवल स्वास्थ्य विभाग एक्शन मोड में

By

Published : Aug 10, 2019, 5:34 PM IST

पलवल: स्वास्थ्य विभाग लोगों की सेहत को लेकर सतर्क हो गया है. पलवल की अनाज मंडी स्थित जुगल किशोर किराना स्टोर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान परचून की दुकान के अंदर सरसों के तेल में मक्खी, मच्छर और चींटियां पाई गई. स्वास्थ्य विभाग की इस छापेमारी से आसपास के दुकानदारों में हडकंप मच गया. बरसाती मौसम के चलते विभाग ने रसोई घर में इस्तेमाल होने वाले पदार्थों के सैंपल लिए.

पलवल स्वास्थ्य विभाग एक्शन मोड में, किराना स्टोरों पर लगातार छापोमारी जारी

सीएम विंडो से मिली शिकायत

इसी के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सब्जी मंडी स्थित किराना स्टोर पर छापेमारी की और कई पदार्थों के सैंपल लिए. जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया. पलवल स्वास्थ्य विभाग टीम के इंचार्ज डॉक्टर संजय शर्मा ने बताया कि उन्हें सीएम विंडो के माध्यम से शिकायत मिली थी.

ये भी पढ़ें: भूपेंद्र हुड्डा बनाएंगे नई पार्टी?, जानिए इससे पहले किस कांग्रेसी ने बनाई पार्टी और उसका क्या हुआ ?

शिकायतकर्ता ने शिकायत में कहा है कि उसने लगभग एक-डेढ़ महीने पहले सब्जी मंडी स्थित जुगल किशोर किराना स्टोर से परचून का सामान खरीदा था. उसने जब परचून के सामान को इस्तेमाल किया तो तेल में झाग बनने लगे. जिसे खाने के बाद परिवार के सदस्यों की तबीयत खराब हो गई. शिकायत के आधार पर जुगल किशोर किराना स्टोर पर स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी की.

कई सामाग्री के सैम्पल लिए गए

किराना स्टोर से टीम ने हल्दी, मिर्च जैसे कई पदार्थों के सैंपल लिए हैं. जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा. जांच रिपोर्ट में किसी प्रकार की कोई कमी पाई जाती है तो नियमनुसार दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details