हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में किन्नर समाज ने कराई 21 गरीब कन्याओं की शादी, शादी का पूरा खर्च उठाया

पलवल में किन्नर समाज ने 21 गरीब कन्याओं की शादी कराई. इस शादी समारोह में बीजेपी और जेजेपी के नेताओं सहित शहर के कई गणमान्य लोग सम्मिलित हुए.

kinnar people organized mass marriage of 21 poor girls in palwal
पलवल में किन्नर समाज ने कराई 21 गरीब कन्याओं की शादी

By

Published : Nov 26, 2020, 9:10 PM IST

पलवल: जिले में किन्नर समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस समाज में किन्नर समाज ने 21 गरीब कन्याओं की शादी कराई. इस मौके पर समाज द्वारा सभी के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई. इस विवाह सम्मेलन में बीजेपी नेताओं के साथ साथ समाजिक लोगों ने भी पहुंचकर कन्याओं को आशीर्वाद दिया.

इस संबंध में किन्नर समाज की प्रधान और सम्मेलन की संयोजक कुमकुम ने बताया कि इस सम्मेलन में राजस्थान, यूपी, दिल्ली और हरियाणा की गरीब कन्याओं की शादी कराई गई. इस सम्मेलन में उन्होंने कन्याओं को 5-5 जोड़ी सोने के आभूषण फर्नीचर और जरूरत का सामान भी दिया.

पलवल में किन्नर समाज ने कराई 21 गरीब कन्याओं की शादी

कुमकुम किन्नर ने कहा कि वो रोजाना समाज से मांगते हैं और समाज भी उनकी हमेशा मदद करता है. इसलिए उन्होंने सोचा कि वो भी समाज में कुछ इस तरह का काम करें. जिससे गरीबों की मदद हो. इसी सोच को लेकर उन्होंने इस सम्मेलन का आयोजन किया.

इस संबंध में बीजेपी के जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया ने कहा कि ये किन्नर समाज के लोगों द्वारा एक अच्छी पहल है. जो उन्होंने अपनी नेक कमाई में से गरीब कन्याओं की शादी कराई है. उन्होंने कहा कि किन्नर समाज अपने आप को समाज से अलग नहीं समझे. सभी समाज इनके साथ है. जो इन्होंने यह कार्य किया है ये एक सराहनीय कार्य है.

ये भी पढ़ें:कैथल: पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए सड़क पर जबरन खड़े करवाए ट्रक

ABOUT THE AUTHOR

...view details