हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेजेपी को एक और बड़ा झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष बलदेव अलावलपुर ने दिया इस्तीफा

जननायक जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बलदेव अलावलपुर ने टिकट वितरण में की गई अनदेखी के चलते पार्टी पद से इस्तीफा दे दिया है. पृथला विधानसभा क्षेत्र में जननायक जनता पार्टी के लिए ये एक बड़ा झटका माना जा रहा है.

प्रदेश उपाध्यक्ष बलदेव अलावलपुर

By

Published : Oct 6, 2019, 8:50 PM IST

पलवल: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के चुनावी रणक्षेत्र में उठापटक लगातार जारी है. जननायक जनता पार्टी में भी बगावत का सिलसिला शुरू हो चुका है. टिकट काटे जाने से नाराज जननायक जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बलदेव अलावलपुर ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने पद और पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है.

'अजय चौटाला और दुष्यंत चौटाला ने किया विश्वासघात'
पृथला विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले जननायक जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के पुराने नेता बलदेव सिंह अलावलपुर जो कि अजय सिंह चौटाला और दुष्यंत चौटाला के बेहद करीबी माने जाते हैं, उन्होंने अजय चौटाला और दुष्यंत चौटाला पर उनके साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया है.

जेजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष बलदेव अलावलपुर ने दिया इस्तीफा, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- अंबाला छावनी से JJP के प्रत्याशी गुरपाल सिंह माजरा बीजेपी में शामिल

बलदेव अलावलपुर एक सभा को संबोधित करते हुए भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि वो अजय सिंह चौटाला को भगवान के समान पूजते थे, लेकिन अजय सिंह चौटाला और दुष्यंत चौटाला ने उनके साथ विश्वासधात कर टिकट किसी और के हाथ में थमा दिया.

अजय और दुष्यंत के लिए बीजेपी का ऑफर ठुकराया- बलदेव
उन्होंने कहा 2014 के चुनाव में उनको भारतीय जनता पार्टी की तरफ से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऑफर आया था, लेकिन अजय सिंह चौटाला और दुष्यंत चौटाला की अंधभक्ति के चलते उन्होंने भाजपा को भी ठुकरा दिया और उनको पिछले कई महीनों से टिकट को लेकर भ्रम में रखा गया. बलदेव ने कहा कि अजय सिंह चौटाला और दुष्यंत चौटाला उनको लगातार टिकट का आश्वासन देते रहे, लेकिन आखिरी मौके पर आकर अजय सिंह चौटाला और दुष्यंत चौटाला ने अपना रंग दिखा दिया और टिकट उनको ना देकर किसी अन्य को दे दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details