हरियाणा

haryana

By

Published : Jan 24, 2020, 5:21 PM IST

ETV Bharat / state

नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल, हरियाणवी लोक गीतों छात्रों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी देशभर में जोर शोर से दी जा रही है. पलवल के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में भी शुक्रवार को फुल ड्रेस रिहर्सल की गई.

नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल
नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल

पलवल: नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह से पहले फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल की गई. इस मौके पर स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों ने डंबल लेजियम, पीटी, हरियाणावी लोक नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास किया. इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त विवेक पदम सिहं, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

गणतंत्र दिवस समारोह से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल
गौरतलब है कि पलवल में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपायुक्त नरेश नरवाल शिरकत करेंगे. जो ध्वजारोहण और परेड की सलामी लेंगे.

क्लिक कर देखें वीडियो
फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई. फुल ड्रेस रिहर्सल में सरस्वती महिला महाविद्यालय, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैंप, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शहर, बी.के. वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, दीप शिखा पब्लिक स्कूल औरंगाबाद के बच्चे शामिल हुए.

ये भी पढ़िए:रादौर में गणतंत्र दिवस से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल, कदम से कदम मिलाकर चले छात्र

बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

इस दौरान हरियाणवी लोक गीतों पर स्कूली बच्चों ने मनोहर प्रस्तुति दी. इसके अलावा देश भक्ती से ओतप्रोत गीतों पर भी शानदार प्रस्तुति दी गई. सहायक मौलिक शिक्षा अधिकारी जसवीर तेवतिया ने बताया कि पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा. उन्होंने शहरवासियों से भारी संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details