पलवल: जिले में किसानों का रूझान केले की खेती की तरफ बढ़ रहा है. बागवानी अधिकारी डॉ. अब्दुल रज्जाक ने बताया कि जिला बागवानी विभाग के पास वर्ष 2020 -21 के लिए पांच हेक्टेयर भूमि में केले की खेती करने का लक्ष्य रखा गया है. बागवानी विभाग द्वारा ये लक्ष्य हासिल कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि जून और जुलाई के महीने में केले की रोपाई की जा सकती है. केले का एक पौधा 20 रुपये में आता है और एक एकड़ में करीब 1100 पौधे लगाए जाते हैं. प्रति एकड़ 50 हजार रुपये की लागत आती है.
बागवानी विभाग द्वारा किसानों को केले की खेती करने के लिए एक एकड़ पर सोलह हजार से लेकर 20 हजार तक की अनुदान दिया जा रहा है. प्रथम वर्ष में किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है जबकि दूसरे वर्ष 25 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है. उन्होंने बताया कि बारह महीने में केले की फसल तैयार हो जाती है और 14 महीने में पौधों में फल आ जाता है. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि पलवल जिले में केले की खेती बेहत्तर तरीके से हो रही है. किसान केले की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.