हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: रोजगार विभाग ने एकदिवसीय रोजगार मेले का किया आयोजन

रोजगार विभाग ने रजिस्टर्ड करीब दो हजार बेरोजगार युवाओं को एसएमएस के माध्यम से रोजगार मेले की सूचना प्रदान की है. मेले में करीब चार सौ बेरोजगार युवा अपना रजिस्ट्रेशन कराएंगे. उन्होंने बताया कि कम से कम 75 युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवा जाएगा.

डॉ. भीमराव अंबेडर राजकीय महाविद्यालय पलवल

By

Published : Sep 3, 2019, 5:15 PM IST

पलवल: रोजगार विभाग ने डॉ. भीमराव अंबेडर राजकीय महाविद्यालय पलवल में एकदिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया. इस दौरान जिला रोजगार अधिकारी श्याम सुंदर रावत ने बताया कि एनसीआर क्षेत्र की 10 से 15 कम्पनियां मौके पर बेराजगार युवाओं का साक्षात्कार लेकर चयन करेंगी.

इसमें बारहवी से स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन, कंप्यूटर साइंस, हार्डवेयर, मार्केटिंग, सिक्योरिटी आदि क्षेत्रों की रिक्तियां उपलब्ध होंगी.

ये भी पढ़ें: 'हरियाणा का चक्रव्यूह' स्पेशल: दूसरी पार्टियों से बीजेपी में आए नेताओं के बारे में क्या बोले सीएम मनोहर लाल?

रोजगार अवसर का लाभ उठाएं

उन्होंने बताया कि रोजगार विभाग ने रजिस्टर्ड करीब दो हजार बेरोजगार युवाओं को एसएमएस के माध्यम से रोजगार मेले की सूचना प्रदान की है. मेले में करीब चार सौ बेरोजगार युवा अपना रजिस्ट्रेशन कराएंगे. उन्होंने बताया कि कम से कम 75 युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवा जाएगा.

रोजगार विभाग ने एक दिवसीय रोजगार मेले का किया आयोजन

जिला रोजगार अधिकारी श्याम सुंदर रावत ने रोजगार के इच्छुक युवाओं से आह्वान किया और कहा कि वे अपना नाम विभागीय पोर्टल पर पंजीकृत करा लें. ताकि अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जा सके.

उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि इस रोजगार मेले में भाग लेकर अवसर का लाभ उठाएं. सभी युवा अपना रोजगार पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड और सभी दस्तावेज साथ लेकर अवश्य आएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details