हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी शासन काल में पेट्रोल ने मारी सेंचुरी, जनता कर रही त्राहि-त्राहि: उदयभान

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक उदयभान ने बताया कि देश में बढ़ रही महंगाई के विरोध में 24 तारीख को कांग्रेस विशाल प्रदर्शन करेगी. पलवल में इस प्रदर्शन का कांग्रेस जिला प्रभारी जगदेव मलिक के नेतृत्व में किया जाएगा.

congress will protest against inflation on 24th february in palwal
वरिष्ठ कांग्रेस नेता उदयभान पलवल

By

Published : Feb 21, 2021, 10:16 PM IST

पलवल:जिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक उदयभान ने दिन पर दिन बढ़ाए जा रहे तेल के दामों को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीजेपी शासन में आए दिन पेट्रोल-डीजल गैस बढ़ रहे हैं. इससे जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. उन्होंने कहा कि इसी को लेकर 24 तारीख को उनकी पार्टी एक विशाल प्रदर्शन करेगी और सरकार को बढ़ते दामों को वापस लेने के लिए मांग करेगी. प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम उपमंडल अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदयभान ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बीजेपी शासनकाल में पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. जिससे महंगाई आसमान छू रही है और गरीब, मजदूर और मध्यम वर्ग के लोगों का जीना दूभर हो रहा है.

कांग्रेस नेता उदयभान ने महंगाई के विरोध में पलवल में किया प्रेस कांफ्रेंस

बीजेपी के नेतृत्व में पेट्रोल ने मारी सेंचुरी: उदयभान

उन्होंने कहा कि 2014 में चुनावों से पहले बीजेपी के ही नेता जब कांग्रेस शासनकाल में पेट्रोल डीजल 55 और 60 रुपये था और रसोई गैस 350 रुपये लगभग थी. उस समय ये बीजेपी के नेता नग्न होकर प्रदर्शन करते थे और महंगाई बताते थे, लेकिन आज बीजेपी शासनकाल में ही पेट्रोल ने अपनी सेंचुरी मार ली है और डीजल 85 रुपये और रसोई गैस 773 हो गई है.

ये भी पढ़ें:कृषि कानूनों का विरोध: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी पर बैठकर निकाला मार्च

महंगाई बढ़ने से देश में मचा है हाहाकार: उदयभान

जिस वजह से आज चारों तरफ देश में हाहाकार मचा हुआ है. क्योंकि इनके दाम बढ़ने से हर चीज के दाम बढ़ते हैं. जिससे आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि मंहगाई को लेकर 24 फरवरी को उनकी पार्टी सरकार के खिलाफ सरकार द्वारा बढ़ाए गए पेट्रोल,डीजल और गैस के दामों को लेकर एक विशाल प्रदर्शन करेगी.

ये भी पढ़ें:राकेश टिकैत ने बोला और किसानों ने माना, गेहूं की फसल को ट्रैक्टर चलाकर किया बर्बाद

जयदेव मलिक के नेतृत्व में किया जाएगा प्रदर्शन

उदयभान ने बताया कि कांग्रेस के जिला प्रभारी जयदेव मलिक के नेतृत्व में ये प्रदर्शन किया जाएगा और इस प्रदर्शन में पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल, पृथला क्षेत्र के पूर्व विधायक रघुवीरा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद होंगे. इस प्रदर्शन के बाद सरकार को महंगाई को कम करने के लिए राष्ट्रपति के नाम उप मण्डल अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

ये भी पढ़ें:पेट्रोल-डीजल के बढ़ते रेट से आमजन परेशान, ये घोटालों की सरकार है: भूपेंद्र हुड्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details