पलवल:जिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक उदयभान ने दिन पर दिन बढ़ाए जा रहे तेल के दामों को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीजेपी शासन में आए दिन पेट्रोल-डीजल गैस बढ़ रहे हैं. इससे जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. उन्होंने कहा कि इसी को लेकर 24 तारीख को उनकी पार्टी एक विशाल प्रदर्शन करेगी और सरकार को बढ़ते दामों को वापस लेने के लिए मांग करेगी. प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम उपमंडल अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदयभान ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बीजेपी शासनकाल में पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. जिससे महंगाई आसमान छू रही है और गरीब, मजदूर और मध्यम वर्ग के लोगों का जीना दूभर हो रहा है.
बीजेपी के नेतृत्व में पेट्रोल ने मारी सेंचुरी: उदयभान
उन्होंने कहा कि 2014 में चुनावों से पहले बीजेपी के ही नेता जब कांग्रेस शासनकाल में पेट्रोल डीजल 55 और 60 रुपये था और रसोई गैस 350 रुपये लगभग थी. उस समय ये बीजेपी के नेता नग्न होकर प्रदर्शन करते थे और महंगाई बताते थे, लेकिन आज बीजेपी शासनकाल में ही पेट्रोल ने अपनी सेंचुरी मार ली है और डीजल 85 रुपये और रसोई गैस 773 हो गई है.
ये भी पढ़ें:कृषि कानूनों का विरोध: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी पर बैठकर निकाला मार्च