हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: होडल मंडी में 5 हजार क्विंटल हुई गेहूं की खरीद

होडल अनाज मंडी में पहले दिन 5000 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई. खरीद के दौरान मंडियों में कोरोना वायरस को लेकर सरकार की हिदायतों का पूरा ख्याल रखा गया. मंडियों में उन्हीं किसानों को बुलाया जा रहा है. जिन किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्योरा साइट पर रजिस्ट्रेशन किया है.

5 thousand quintal wheat purchase in hodal mandi
5 thousand quintal wheat purchase in hodal mandi

By

Published : Apr 20, 2020, 9:05 PM IST

पलवल: सरकार के आदेश पर सोमवार को पलवल जिले की अनाज मंडियों में गेहूं की खरीद की गई. होडल की अनाज मंडी में पहले दिन 5000 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई. फसल बेचने के लिए मंडियों में वही किसान आ रहे हैं. जिन्हें मंडी ने मैसेज किया है. जिन किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्योरा साइट पर रजिस्ट्रेशन किया है. उन्ही किसानों को मंडी मैसेज भेज रही है. खरीद के दौरान मंडियों में कोरोना को लेकर सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन किया गया.

होडल अनाज मंडी के सेक्रेटरी मनोज पराशर ने बताया कि उन्होंने मंडी के अंदर पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. वहीं किसानों की फसल खरीदने के लिए 14 सेंटर बनाए गए हैं. इन सेंटरों में किसानों के लिए पूरी सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

होडल मंडी में 5 हजार क्विंटल हुई गेहूं की खरीद

मंडी सेक्रेटरी ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर सेंटर के अंदर मास्क और सैनिटाइजर की भी व्यवस्था है. जिन किसानों के पास मास्क नहीं है. मंडी प्रशासन उन्हें मास्क उपलब्ध करा रही है. उन्होंने बताया कि मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

मनोज परासर ने बताया कि मंडी सीमित संख्या में ही किसानों को मैसेज भेज कर बुला रही है. जिससे मंडी के अंदर भीड़ ना हो. उन्होंने बताया कि मंडी में पीने के लिए साफ पानी की भी व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि आज हैफेड एजेंसी ने किसानों के अनाज की खरीद की. उन्होंने बताया कि किसानों के अनाज की खरीद करने के लिए तीन एजेंसियों को चुना गया है. जो अपने अपने दिन फसल की खरीद करेंगी.

अब देखना यह होगा कि जिन किसानों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं है. उन किसानों के फसल की खरीद कैसे की जाएगी. बता दें कि जिले में सभी किसानों की फसल का रजिस्ट्रेशन नहीं है.

ये भी पढ़ेंः-कैथलः गेहूं काटने के बाद भी किसान चिंतित, कहीं बारिश न बर्बाद कर दे मेहनत

ABOUT THE AUTHOR

...view details