हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

...तो इसलिए सीएम खट्टर ने नूंह जिले का इतनी बार किया दौरा

जिले के बड़कली चौक पर विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया. रैली में सीएम खट्टर ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राव इंद्रजीत समेत कई दिग्गज मौजूद रहें.

नूंह में सीएम खट्टर की विजय संकल्प रैली

By

Published : Apr 16, 2019, 9:20 PM IST

नूंह: मिशन 2019 को सफल बनाने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां जद्दोजहद कर रही हैं और हरियाणा में इस बार लोकसभा चुनाव की कमान खुद सीएम खट्टर ने संभाली है. इसी कड़ी में सीएम खट्टर बड़कली चौक पहुंचे. जहां विजय संकल्प रैली को संबोधित किया.

'बीजेपी ने किया नूंह का विकास'
इस दौरान उन्होंने कहा कि इस सरकार में नूंह में करीब 4 हजार करोड़ रुपये विकास कार्यों पर खर्च हुए हैं. युवाओं की ग्रुप डी में भर्ती की गई है, हरियाणा पुलिस ने एसआई की भर्ती हुई है.

क्लिक कर देखें वीडियो

'नूंह सबसे पीछे मिला'
इस दौरान उन्होंने कहा वो अपने सीएम कार्यकाल में 11वीं बार नूंह आए हैं. उन्होंने कहा कि सीएम बनने के बाद उन्होंने सभी जिलों के बारे में जानकारी ली. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, अगड़ा-पिछड़ा कौन सा जिला है. जिसके नूंह सबसे पीछे मिला.

'विपक्ष ने वोट बैंक के लिए इलाके का किया इस्तेमाल'
सीएम खट्टर ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब नूंह के पिछड़ेपन की वजह खोजी गई तो पता चला कि पिछली सरकार इसके लिए कसूरवार हैं. पिछली सरकारों ने सिर्फ वोट बैंक के लिए इस इलाके को इस्तेमाल किया.

'नूंह को दूसरे इलाकों के बराबर खड़ा करने की कोशिश'
वहीं सीएम ने कहा कि मैं इस इलाके को दूसरे इलाकों के बराबर खड़ा करने के लिए यहां बार-बार आता हूं. सीएम बोले कि मेवात फीडर कैनाल का काम जो लम्बे समय से अटका था, उसका काम शुरू करवा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details