नूंह: अब सब्जी तथा फलों की खेती करने वाले किसान को चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि सरकार ने उनकी समस्याओं पर ध्यान रखते हुए जोखिम मुक्त खेती करने के लिए बीमा योजना की शुरुआत कर दी है. इससे पहले सब्जी औग बाग से जुड़े किसानों को प्राकृतिक आपदा की स्थिति में कोई आर्थिक मदद सरकार की तरफ से नहीं दी जाती थी. राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना से जुड़ने के लिए किसानों को अपनी फसलों का बीमा कराना होगा.
नूंह के बागवानी अधिकारी डॉ. दीन मोहम्मद ने बताया कि अगर पाला, आगजनी, ओलावृष्टि या किसी भी प्रकार से सब्जी की फसल खराब होती है तो 30 हजार रुपये की आर्थिक मदद तथा फल की खेती खराब होती है तो 40 हजार रुपये की आर्थिक मदद सरकार की तरफ से दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-नूंह: महिलाओं के उत्थान के लिए सम्मेलन का आयोजन किया गया