हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंहः मामूली कहासुनी के बाद पत्नी को तीन तलाक देने वाला पति गिरफ्तार

नूंह में पति-पत्नी के झगड़े में करीब चार माह पहले जीजा के बीच बचाव मामले की वजह से अपनी जीवन संगिनी को तीन तलाक कहकर रिश्ता खत्म करने वाला पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

triple talaq case nuh mewat
मामूली कहासूनी के बाद पत्नी को तीन तलाक देने वाला पति गिरफ्तार

By

Published : Dec 17, 2019, 5:54 PM IST

नूंह: पति-पत्नी के झगड़े में करीब चार महीने पहले जीजा के बीच-बचाव मामले की वजह से अपनी पत्नी को तलाक-तलाक-तलाक कहकर रिश्ता खत्म करने वाला पति अब सलाखों के पीछे पहुंच चुका है. पिनगवां थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. पति के गिरफ्तार होने से पत्नी सहित उसके परिजनों ने राहत की सांस ली है.

क्या था मामला ?
मामला नूंह के पिनगवां थाना क्षेत्र के डूंगेजा गांव का है. जहां पति के जीजा ने मियां-बीबी का झगड़ा शांत कराने के लिए बीच - बचाव किया था. इस वजह से महिला का पति आग बबूला हो गया और पत्नी को तीन तलाक दे दिया.

मामूली कहासुनी के बाद पत्नी को तीन तलाक देने वाला पति गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें: सोहना: पति ने तीन तलाक देकर की दूसरी शादी की तैयारी, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

मामले की सूचना मिलते ही पिनगवां पुलिस ने ट्रिपल तलाक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए चार माह से दबिश दे रही ती. आखिरकार पत्नी को ट्रिपल तलाक देने वाला पति पुलिस के शिकंजे में फंस गया.

शिकायतकर्ता अन्सीरा पत्नी मुश्ताक ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी वर्ष 2014 में मुस्लिम रीतिरिवाज से हुई थी. जिसके दो बच्चे भी हैं. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका और उसके पति का कुछ दिनों से मनमुटाव चल रहा था. जिसको दूर कराने के लिए उसका जीजा शमशेर पुत्र मंगतु उनके घर डूंगेजा गांव आ गया और पति को समझाने लगा. जिसपर गुस्से में आकर पति मुश्ताक ने उसे तीन तलाक कह रिश्ता खत्म कर लिया. घटना के बाद पीड़िता के भाई और गांव के अन्य लोग भी पति को समझाने गए. लेकिन पति ने पत्नी को साथ रखने से मना कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

मामले के बारे में पिनगवां थाना में कार्यरत एसआई मलखान सिंह ने बाताया कि पीड़िता की शिकायत पर माला दर्ज किया गया था. आरोपी मुश्ताक को पकड़ने के लिए पुलिस चार माह से दबिश दे रही थी. आखिरकार पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details