हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: डबल मर्डर से गांव में तनाव, पुलिस दिन-रात दे रही पहरा

दोनों पक्षों के बीच बने तनाव को लेकर गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस किसी भी अनहोनी से बचने के लिए दिन-रात पहरा दे रही है.

डबल मर्डर से गांव में तनाव, पुलिस दिन-रात दे रही पहरा

By

Published : May 15, 2019, 10:08 PM IST

नूंह:जिले के भपावली गांव में हुए मर्डर मामले में गांव में अभी भी तनाव बना हुआ है. दोनों पक्षों के बीच बने तनाव को लेकर गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. मंगलवार को मृतक शफात का मेडिकल कॉलेज नलहड़ में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने मृतक के चाचा दीनू की शिकायत पर सरपंच के परिवार सहित 27 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. जबकि मृतक शाकिर के भाई की शिकायत पर 15 लोगों के खिलाफ हत्या, अपहरण सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल सभी नामजद आरोपी गांव से फरार है. पुलिस गांव में दिन-रात पहरा लगाए हुई बैठी है.

डबल मर्डर से गांव में तनाव, पुलिस दिन-रात दे रही पहरा

बता दें, सोमवार रात 12 बजे भपावली गांव में एक पक्ष के 12 लोगों द्वारा दूसरे पक्ष के घर पहुंच शाकिर पुत्र नब्बा का अपहरण कर लिया. अपहरण के दौरान दूसरे पक्ष ने अपहरणकर्ताओं के एक व्यक्ति शफात को पकड़ लिया. शफात के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. रात डेढ़ बजे जयसिंहपुर चौकी के जवानों को मामले की सूचना मिली. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल शफात को मेडिकल कॉलेज नलहड़ पहुंचाया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
एक एटीएम लुटेरा तो दूसरा गोतस्कर
भपावली गांव के कल्लू व उसके दो बेटे शफात (मृतक) और जुनैद को करीब छह महीने पहले छाता थाना पुलिस ने एटीएम काटने के जुर्म में गिरफ्तार किया था. एटीएम काटने वालों की सूचना गोतस्कर शाकिर (मृतक) ने पुलिस को दी थी. इसी के चलते गांव में रंजिश बनी हुई थी.

फिलहाल सभी नामदर्ज आरोपी गांव से फरार हैं. पुलिस गांव में दिन-रात पहरा दे रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details