नूंह: घर के आंगन में चहचहाने वाली गौरैया चिड़िया विलुप्त होने की कगार पर है. इनका चहचहाना और फुदकना देखकर ऐसा लगता था जैसे बच्चों के किसी ने कोई बड़ी गिफ्ट दे दिया हो. बदलते वक्त और टेक्नोलॉजी की वजह से अब ये चिड़िया इंसानों से दूर होती जा रही हैं. अब इन गौरैया चिड़िया को बचाने के लिए हरियाणा के नूंह जिले के पिनगवां में युवाओं ने अनोखा अभियान चलाया है.
गौरेया चिड़िया को बचाने का अभियान: पिनगवां के युवाओं की पहल से ना केवल गौरैया चिड़िया के खत्म हो रहे अस्तित्व को बचाया जा रहा है, बल्कि उनके दाना-पानी तथा घर का भी इंतजाम किया जा रहा है. पिनगवां कस्बे के युवाओं ने गौरैया चिड़ियाओं को बचाने के लिए टीन के पीपों (कनस्तर) का इस्तेमाल किया है. टीन के पीपों को 2-3 तरफ से काट दिया जाता है. फिर उसे छायादार जगह लगा दिया जाता है.
टीन के पीपों के बनाया घोंसला: इसके बाद उन पीपों में चिड़ियों के लिए पीने का पानी, खाने के लिए गेहूं, दाल और चावल के दाने और मीठे के लिए लड्डू या बूंदी रखी जाती है. पिनगवां कस्बे के हर गली मोहल्ला में आपको टीन के पीपे देखने को मिल जाएंगे. जिसमें गौरैया चिड़िया के अलावा बाकी पक्षी भी देखने को मिलेंगे. स्थानीय लोगों ने कहा कि जब सूरज उगता है, तो गौरैया चिड़िया की चहचहाहट अलग ही सुनाई पड़ती है.